8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखबार से नहीं फैलता कोरोना, अफवाह पर नहीं दें ध्यान

कटिहार : चैंबर ऑफ कॉमर्स, रेडक्रांस सोसाइटी एवं नागरिक सुरक्षा के तत्वावधान में सोमवार को चैंबर भवन में शहर के अखबार हॉकरों के बीच सूखा राशन सहित कई अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. कोरोना को लेकर 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच हॉकरों को खाद्यान्न सहित अन्य सामग्री मिलने से गदगद हो गये तथा […]

कटिहार : चैंबर ऑफ कॉमर्स, रेडक्रांस सोसाइटी एवं नागरिक सुरक्षा के तत्वावधान में सोमवार को चैंबर भवन में शहर के अखबार हॉकरों के बीच सूखा राशन सहित कई अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. कोरोना को लेकर 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच हॉकरों को खाद्यान्न सहित अन्य सामग्री मिलने से गदगद हो गये तथा कहा कि इस दुख की घड़ी में हमलोगों के भी दुख दर्द को समझने वाले लोग व संस्था शहर में काम कर रही है. मौके पर उपस्थित सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अखबार के हॉकर बंधु हमारे बीच के लोग है. इनके दुख सुख में हमसभी साथ है. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कारोना से बचाव के लिए सरकार ने लगाया है. इस समय आपकी भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है. सुबह-सुबह घर-घर जाकर लोगों को देश दुनिया व समाज की हर गतिविधियों की खबर पहुंचाने का काम आप कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि अखबार से कोरोना नहीं फैलता है. यह बिल्कुल सुरक्षित है. उन्होंने सभी हॉकरों से आह्वान किया कि आप पहले की तरह अखबार बांटे और घर-घर तक अखबार पहुंचाने का काम करें. मौके पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अखबार के हॉकर की जिम्मेदारी से भरा कार्य है. प्रतिदिन घर-घर अखबार को पहुंचाकर लोगों को देश दुनिया व समाज से जुड़ी हर खबर को हर घर तक पहुंचाने का काम करते हैं. यह काबिले तारिफ है. उन्होंने कहा कि अखबार से कोरोना होने की अफवाह मात्र है. इसमें तनिक भी सच्चायी नहीं है. आप पूर्व की भांति अखबार को घर-घर तक पहुंचाये. हम आपके हर सुख दुख में साथ हैं.

इसके साथ ही सोशन डिस्टेंसिंग का पालन करें. बगैर काम के घर से नहीं निकलें. रेडक्रांस के चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स, रेडक्रांस व नागरिक सुरक्षा के तत्वावधान में आप सभी हॉकरों के बीच खाद्यान्न व अन्य सामग्री देकर आपकों छोटी सी मदद की जा रही है. आपलोग हर विकट स्थिति में डटे हुए हैं. इस संकट में भी घर-घर अखबार पहुंचाकर लोगों को देश, दुनियां की हर गतिविधि व खबरों से रूबरू करा रहे हैं. यह काबिले तारिफ है. इन्होंने भी जोर देकर कहा कि आप लोग किसी अफवाह में नहीं जायें. स्वास्थ्य संगठन ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि अखबार से कोरोना नहीं फैलता है. छपने से लेकर वितरण के पूर्व तक सेनिटाइज से होकर अखबार आपके हाथे में पहुंचता है. आप बगैर किसी भय के पहले की तरह घर-घर अखबार पहुंचायें. हमलोगों की ओर से की जा रही छोटी मदद आपके हौसले को बढ़ाने के लिए है. मंच संचालन कर रहे चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने कहा कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित कर दिया है.

इस संकट से उबरने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. आप सभी हॉकर बंधु हमारे लिए इस संकट की घड़ी में खास हैं. आप इस विकट परिस्थिति में भी घर-घर अखबार पहुंचाकर खबरों से रूबरू करा रहे हैं. यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने निर्णय लिया कि समाज के अंतिम पंक्ति में अखबार के हॉकर आते हैं. उन्हें भी इस संकट की घड़ी में मदद की दरकार है. इसी कड़ी में सभी को खाद्यान्न व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. कोरोना राहत कार्य एवं जागरूकता अभियान के संयोजक भुवन अग्रवाल ने बताया कि खाद्यान्न वितरण समारोह में 107 हॉकरों के बीच आटा, चावल, नमक, सरसों तेल, चीनी, बिस्कुट, साबुन, आलू, प्याज के पैकेट का वितरण किया गया. संयोजक भुवन अग्रवाल ने बताया कि हॉकरों के जज्बे को हम सभी सलाम करते हैं. इस विकट स्थिति में भी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने सभी हॉकरों व आमलोगों से अपील किया कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें, घर से बाहर न निकले. इस अवसर पर सचिव रवि महावर, किशन लाल अग्रवाल, अनिल यादूका, चंचल सुल्तानियां, अशोक डोकानियां, श्रवण मोर, रंजीत जयसवाल, अजय सिंघानियां, नरेश शाह, दिलीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें