10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन लेने गये लाभुक के साथ पैक्स अध्यक्ष व उसके पुत्र ने मारपीट कर किया जख्मीफोटो 8 कैप्शन- जख्मी लाभुक पत्नी के साथ. प्रतिनिधि, फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर लोहजर गांव में राशन उठाने गये लाभुक को जन वितरण प्रणाली दुकानदार पैक्स अध्यक्ष व उनके पुत्र ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. पीड़ित लाभुक ने फलका थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित इरसाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नौ अक्तूबर को राशन उठाने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नासिर ग्राम लक्ष्मीपुर के यहां गया तो नासिर ने अपने पोस मशीन में मेरा अंगूठा ले लिया. कहा कि अभी मैं किसी कारण से बाहर जा रहा हूं. तुम कल जाकर अपना राशन ले जाना. जब अगले दिन 10 अक्तूबर को पुनः गया तो नासिर के द्वारा कहा गया कि अभी और लाभुक नहीं आया रात में राशन लेना. जब शाम करीब छह बजे नासिर के गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि एक पिकअप वाहन पर चावल लोडिंग हो रहा है. इस पर मैं जब पुनः अपना राशन का मांग किया तो नासिर ने कहा कि अभी राशन नहीं मिलेगा. कल आना, इस पर मैंने कहा कि आप चावल पिकअप पर लोड कर बेच रहे हैं. मैं अपना राशन मांग रहा हूं तो आप हमको रोज दौड़ाते हैं. इसी पर नासिर पैक्स अध्यक्ष ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. जब मैं गाली देने से मना किया तो नासिर ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी बीच खाजो, शम्स दोनों पिता नासिर आया और मारपीट की. आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष नासिर ने धमकी दिया इसको आज यही जान से मार दो तथा मेरे जेब से 350 रुपया निकाल लिया. मामले में फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर पैक्स अध्यक्ष ने भी लाभुक पर मामला दर्ज कराया है.

लाभुक ने पैक्स अध्यक्ष व उसके पुत्र के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

फलका. थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर लोहजर गांव में राशन उठाने गये लाभुक को जन वितरण प्रणाली दुकानदार पैक्स अध्यक्ष व उनके पुत्र ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. पीड़ित लाभुक ने फलका थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित इरसाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नौ अक्तूबर को राशन उठाने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नासिर ग्राम लक्ष्मीपुर के यहां गया तो नासिर ने अपने पोस मशीन में मेरा अंगूठा ले लिया. कहा कि अभी मैं किसी कारण से बाहर जा रहा हूं. तुम कल जाकर अपना राशन ले जाना. जब अगले दिन 10 अक्तूबर को पुनः गया तो नासिर के द्वारा कहा गया कि अभी और लाभुक नहीं आया रात में राशन लेना. जब शाम करीब छह बजे नासिर के गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि एक पिकअप वाहन पर चावल लोडिंग हो रहा है. इस पर मैं जब पुनः अपना राशन का मांग किया तो नासिर ने कहा कि अभी राशन नहीं मिलेगा. कल आना, इस पर मैंने कहा कि आप चावल पिकअप पर लोड कर बेच रहे हैं. मैं अपना राशन मांग रहा हूं तो आप हमको रोज दौड़ाते हैं. इसी पर नासिर पैक्स अध्यक्ष ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. जब मैं गाली देने से मना किया तो नासिर ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी बीच खाजो, शम्स दोनों पिता नासिर आया और मारपीट की. आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष नासिर ने धमकी दिया इसको आज यही जान से मार दो तथा मेरे जेब से 350 रुपया निकाल लिया. मामले में फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर पैक्स अध्यक्ष ने भी लाभुक पर मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें