कटिहार : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परीक्षा में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर परचम लहराया है. सीबीएसइ में इस बार स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से कुल 249 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था. विद्यालय के कुल 29 छात्र-छात्राओं ने सभी विषयों में सीजीपीए 10 लाकर अपने विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है.
सीजीपीए 9 से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 102 रही. सीजीपीए 8 से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 182 रही. सबसे ज्यादा सामाजिक विज्ञान में 67 छात्र-छात्राओं ने ए वन लाया. अंग्रेजी विषय में 62 छात्र-छात्राओं ने ए वन लाया. संस्कृत, उर्दू विषय में 79 छात्र-छात्राओं ने ए वन लाकर अपना नाम रोशन किया.
विज्ञान विषय में 47 एवं गणित विषय में 53 छात्र-छात्राओं ने ए वन लाने में सफल रहे. विद्यालय के उप प्राचार्य जयदीप चटर्जी, सीबीएसइ इंचार्ज शैलेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार, कोशिक कर, मोना यादव, रचना दास गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, सुप्रीता सुर, पूर्णनेन्दु दास, मिफताउल हक, आयरा वैलस्की, सुधीर कुमार ठाकुर, विनोद झा, पल्लव चटर्जी, फरजाना नाहिद, संजय चटर्जी आिद ने बधाई दी है.