21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू की बोरियों के नीचे रखी थी शराब

सफलता. बड़ी मात्रा में शराब जब्त, एक धराया पुलिस ने पिकअप रोक ली तलाशी, तो मिली शराब बलरामपुर: थाना क्षेत्र के बजर गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई. बलरामपुर थानाध्यक्ष मुकेश […]

सफलता. बड़ी मात्रा में शराब जब्त, एक धराया

पुलिस ने पिकअप रोक ली तलाशी, तो मिली शराब
बलरामपुर: थाना क्षेत्र के बजर गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई. बलरामपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की खेप बिहार के लिए आ रही है. इसी आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पिकअप की तलाशी ली गयी. पिकअप में ऊपर आलू की बोरियां रखी हुई थीं, जबकि बोरियों के नीचे शराब भरी हुई थी.
गिनती किये जाने पर पिकअप से आरएस का 192 बोतल, आइबी का 360 बोतल, किंगफिसर का 816 बोतल मिला. एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पिकअप ड्राइवर मो इकराम को हिरासत में लेकर शराब के कारोबारियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ सक्रिय गिरोह हैं, जो एनएच के रास्ते बंगाल से शराब कारोबार में लगे हैं. ऐसे गिरोह पर पुलिस कि कड़ी नजर है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त गाड़ी के आने की सूचना थी. इस लिए रात में 9:00 बजे आलू से भरी पिकअप को रोककर तलाशी ली गयी. वाहन चालक की गिरफ्तारी से इस धंधे में लगे लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी.
आठ लीटर शराब के साथ हत्थे चढ़ा :अमदाबाद. थाना क्षेत्र के विनोद तोला गांव से रविवार को पुलिस ने करीब आठ लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विनोद तोला गांव से एक व्यक्ति को करीब 8 लीटर महुआ शराब का साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
हंगामा कर रहे शराबी को न्यायिक हिरासत में भेजा : बलिया बेलौन. थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव से गश्ती के दौरान शराब पीने के आरोप में बन्नू बोसाक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रविवार को भेजा गया. थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि वह शराब पीके हंगामा कर रहा था. गश्ती के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें