छह लोग नामजद
Advertisement
भूमि विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या
छह लोग नामजद रात में सोते वक्त मारी गयी गोली परिजनों को सुबह चला पता मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के शिशिया गांव का कोढ़ा (कटिहार) : थाना क्षेत्र के शिशिया गांव में भूमि विवाद में 22 वर्षीय युवक की सोयी अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. परिजनों को इसकी जानकारी शनिवार की […]
रात में सोते वक्त मारी गयी गोली परिजनों को सुबह चला पता
मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के शिशिया गांव का
कोढ़ा (कटिहार) : थाना क्षेत्र के शिशिया गांव में भूमि विवाद में 22 वर्षीय युवक की सोयी अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. परिजनों को इसकी जानकारी शनिवार की सुबह सो कर उठने के बाद मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नृपेंद्र सिंह का पुत्र पिंटू सिंह उर्फ अमित की हत्या भूमि विवाद में हुई है. घटना शनिवार की अल सुबह की बतायी जा रही है. परिवार के लोग जब सुबह घर से बाहर निकले, तो दरवाजे पर मृत
अवस्था में पिंटू पड़ा था. परिजनों ने बताया कि 20-25 दिन पूर्व नृपेंद्र सिंह के भाई अजेंद्र सिंह ने परिवार की सम्मिलित भूमि को बेच दिया था. इस भूमि में नृपेंद सिंह का भी हिस्सा था. इस को ले कर एक मामला कटिहार न्यायालय में दर्ज कराया गया है. दो-तीन दिन पूर्व मृत पिंटू अपने बांसबाड़ी में बांस कटवाने गया था. वहां चाचा अजेंद्र सिंह से विवाद हो गया था. विवाद के दौरान अजेंद्र ने पिंटू को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पिंटू शुक्रवार की रात अपने दरवाजे पर सोया हुआ था. रात में किसी वक्त उसके सिर में हत्यारों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. सूचना पर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अनोज कुमार मौके पर पहुंचे. इस मामले में नृपेंद्र सिंह के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. ग्रामीण व परिजन पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे थे. मां मंजू देवी अपने पुत्र के वियोग में चिल्ला-चिल्ला कर हत्या का कारण भूमि विवाद बता रही थीं और बेसुध हो जा रही थीं.
छह लोगों को किया नामजद
पिंटू की हत्या के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए छह लोगों को नामजद किया गया है. इसमें पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के चपई गांव निवासी कुलदेव मंडल, नवीन मंडल, संतोष मंडल, जबकि शिशिया गांव के राजकुमार सिंह, संजीव सिंह उर्फ मुन्ना, विद्या नंद मंडल के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आठ मई को मधेपुरा में होनी थी शादी
मृत पिंटू दो भाइयों में छोटा था. बड़े भाई भोला सिंह के मानसिक रूप से बीमार होने के चलते घर की सारी जिम्मेदारी पिंटू पर ही थी. पिंटू की शादी भी फाइनल हो चुकी थी. आठ मई को मधेपुरा जिले के चौसा में उसकी शादी होनी थी. घर में इसकी तैयारी चल रही थी. इसी सिलसिले में दो-तीन दिन पूर्व पिंटू बांस कटवाने बांसबाड़ी गया था, जहां चाचा अजेंद्र सिंह से उसका विवाद हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement