ग्रामीणों ने एक बदमाश को पीछा कर दबोचा
Advertisement
कटिहार : बैंक मित्र से दो लाख लूटे
ग्रामीणों ने एक बदमाश को पीछा कर दबोचा आबादपुर : थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे बैंक मित्र से अपराधियों ने पिस्तौल सटा कर रुपये लूट लिये. बैंक मित्र के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस […]
आबादपुर : थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे बैंक मित्र से अपराधियों ने पिस्तौल सटा कर रुपये लूट लिये. बैंक मित्र के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा आरोपित भाग निकला. लूट की शिकार बैंक मित्र रत्ना सरकार क्षेत्र के बांसगांव पंचायत के नंदाल गांव की रहनेवाली हैं. वह अपने आवास में उक्त शाखा से संबंधित सीएसपी केंद्र चलाती हैं. रत्ना ने बताया कि गुरुवार की शाम को करीब
कटिहार : बैंक मित्र…
पांच बजे वह उक्त बैंक की शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थीं. तभी अचानक पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और पिस्तौल सटा कर रुपये से भरा बैग लूट कर भागने लगे. उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों ने भागते हुए अपराधियों का पीछा कर उनमें से एक को धर दबोचा. सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव पहुंचे व आरोपित युवक को अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान उज्ज्वल दास पिता कलवा दास के रूप मे हुई है, जो इसी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गणेश टोला का निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement