कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर पर कुछ दिनों से साफ-सफाई पर रेल अधिकारियों का विशेष ध्यान है. स्टेशन परिसर को स्वचालित मशीन से दिन में आवश्यकता के अनुसार चार से पांच बार सफाई की जाती है. इससे कटिहार स्टेशन चकमकाता नजर आ रहा है. प्लेटफॉर्म पर जगह जगह कूड़ेदान की व्यवस्था भी की गयी है. सूत्रों की माने तो कटिहार रेल डिवीजन के नये डीआरएम के पद भार ग्रहण करने के बाद रेल के सभी अधिकारी सकते में आ गये है. कही कोई गलतियां न रह जाय,
इसके लिये रेल के सभी स्टाफ से लेकर अधिकारी तक चौकस हो गये है. कटिहार रेल डिवीजन के सीएमआई अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग स्टेशन परिसर को स्वक्छ व साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखते है. हमलोग समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर रेल यात्रियों के बीच जागरूकता भी फैलाते है. श्री सिंह ने कहा कि रेल यात्री यदि रेल के नियमो का पालन करे तो रेल प्रशासन को अपने कार्यो में सहायता मिलेगी. रेल प्रशासन की ओर से वैध हॉकरों और वेंडरों को निर्देश दिया गया है कि स्टेशन परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें.