24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार, भ्रष्ट व बकायेदार नहीं लड़ पायेंगे नप चुनाव

खगड़िया : मैट्रिक व इंटर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों को 15 अप्रैल तक योगदान की समय सीमा तय की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद साहु ने सभी बीइओ को 15 अप्रैल तक योगदान नहीं करने वाले वैसे शिक्षकों की सूची तलब की है जिनकी ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में […]

खगड़िया : मैट्रिक व इंटर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों को 15 अप्रैल तक योगदान की समय सीमा तय की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद साहु ने सभी बीइओ को 15 अप्रैल तक योगदान नहीं करने वाले वैसे शिक्षकों की सूची तलब की है जिनकी ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगायी गयी है. ताकि विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सके.

इधर, कॉपी जांच में आनाकानी पर डीएम व डीइओ किसी भी प्रकार की रियायत देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. डीइओ ने कहा कि समय पर रिजल्ट प्रकाशन के लिये उत्तरपुस्तिका की जांच जरूरी है. जिससे कि छात्रों का भविष्य खराब होने से बचाया जा सके. दो शिक्षक नेताओं पर प्राथमिकी, 400 से अधिक शिक्षकों से स्पष्टीकरण, 98 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक के बाद शुक्रवार को विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जांच में तेजी देखने को मिली. हालांकि अभी भी आधे से अधिक शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया है.

290 शिक्षकों ने दिया योगदान : शुक्रवार तक विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर 290 शिक्षक योगदान कर चुके थे. डीइओ ने बताया कि कोसी कॉलेज में बनाये गये इंटर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर 118 शिक्षक कॉपी जांच रहे हैं.
14 अप्रैल को करीब चार हजार कॉपी की जांच की गयी. इसी तरह जेएनकेटी में मैट्रिक की कॉपी जांच में 92 शिक्षकों ने योगदान दिया है. वहीं एसआर स्कूल में गुरुवार को 20 शिक्षक के मुकाबले शुक्रवार को 80 शिक्षकों ने कॉपी जांच की. शुक्रवार को 2154 मैट्रिक उत्तरपुस्तिका की जांच की गयी. शिक्षा विभाग को 15 अप्रैल तक योगदान देने के अल्टीमेटम के बाद तेजी आने की उम्मीद है. इस बीच प्राथमिकी सहित अन्य कार्रवाई के बीच कई शिक्षकों में योगदान दें या नहीं दें वाली भ्रम की स्थिति बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के निर्देश के आलोक में सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों से उत्तरपुस्तिका की जांच करवाया जा रहा है. इसके अनुसार उक्त विद्यालयों के स्नातक प्रतिष्ठा डिग्रीधारी शिक्षकों से अपने विषय में मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं स्नातकोत्तर उपाधिधारी शिक्षकों को इंटर की कॉपी जांच में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें