मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में एएसपी विशाल शर्मा भी मौजूद थे. होली पर्व पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. एसडीओ व एएसपी ने मनिहारी अनुमंडल वासियों से शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की. एसडीओ ने कहा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि होली में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने किसी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की.
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सूचना आम लोग प्रशासन को दें. त्वरित कार्रवाई होगी. मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता दिनेश कुमार मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर रीता कुमारी, थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश, अमदाबाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रमोद झा, अधिवक्ता प्रदुमण ओझा, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंदन सिंह, मंसूर आलम, देवेन शर्मा, नगर उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार, अंगद ठाकुर, गुलाब चौधरी, निरंजन यादव, आशीष सिन्हा, रामजी यादव आदि मौजूद थे.