27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और कितनों की जायेगी जान

दुर्घटना. एक बिस्किट बेच कर, तो दूसरे प्रेस कर चलाते थे परिवार आये िदन हो रहे सड़क हादसे के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गयी. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ट्रैिफक िनयम का पालन नहीं कराया जा रहा. कटिहार/समेली/फलका : सड़क हादसे के िशकार पोिठया बाजार िनवासी प्रमोद साह जबार के […]

दुर्घटना. एक बिस्किट बेच कर, तो दूसरे प्रेस कर चलाते थे परिवार

आये िदन हो रहे सड़क हादसे के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गयी. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ट्रैिफक िनयम का पालन नहीं कराया जा रहा.
कटिहार/समेली/फलका : सड़क हादसे के िशकार पोिठया बाजार िनवासी प्रमोद साह जबार के गुमटी में बिस्किट बेचता था. परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसी की कमाई पर परिवार का भरण-पोषण होता था. प्रमोद की मौत के बाद उसकी पत्नी रीना देवी का रो-रोकर हाल बुरा था.
जानकारी के अनुसार प्रमोद हर दिन कुरसेला स्टेशन से बिस्किट, डबल रोटी ले जाकर बेचता था और पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके दो पुत्र राकेश व रितेश हैं. एक पुत्री है, जिसका विवाह हो चुका है. रविवार को हर रोज की तरह दुकान खोलकर िबस्किट लाने कुरसेला ऑटो से निकला था. उसे क्या पता था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है.
इस घटना को लेकर पोठिया बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं दूसरे मृतक गोविंदपुर पंचायत के पकड़िया फलका निवासी सुरेंद्र रजक हैं. वह आयरन करने का व्यवसाय करता था. इस घटना से उसकी पत्नी बबली देवी सदमे से बदहवाश है. पूरे परिवार की परवरिश करने वाला वह भी अकेला था. उसके दो पुत्र राजीव व दीपक सहित बूढी मां को रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना में शेष चारों घायलों की स्थिति भी चिंताजनक है.
बेलगाम चलते हैं ट्रक नहीं होता ट्रैफिक नियम का पालन
समेली. स्टेट हाइवे 77 पर ट्रक व ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत व चार की घायल होने की घटना ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. इस घटना से यातायात व्यवस्था पर ही सवाल उठ रहा है. गौरतलब है कि एचएस 77 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. इसके बावजूद पुलिस तथा परिवहन विभाग की ओर बेलगाम तरीके से इस सड़क पर ट्रक सहित अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिस तरह की दुर्घटना रविवार की सुबह हुई है, उससे साफ पता चलता है कि सड़क पर वाहन बेलगाम तरीके से चलते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह में एचएस 77 के चांदपुर चौक के निकट एक ऑटो यात्रियों को लेकर फलका की ओर जा रहा था, जबकि दूसरी दिशा से तेज गति से गिट्टी लदा ट्रक गुजर रहा था. इसी दौरान बेलगाम ट्रक ने ऑटो को जोर की टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुनी. ट्रक से ऑटो में टक्कर लगते ही ऑटो के परखचे उड़ गये. ऑटो में सवार दो लोगों को गंभीर अस्वस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी चार यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. इनमें दो की स्थिति चिंताजनक है. लोग इस घटना के विरोध में सड़क पर उतर आये और जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर तेज गति से वाहनों के परिचालन होता है, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज गति से पर रोक लगाने की मांग की है. औसतन मौत का गवाह सड़क हादसा ही बनता है. वहीं चांदपुर चौक पर ऐसी घटना कई बार भी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार कार के चकमा देने से ऐसी घटना घटी. जो रूपौली भवानीपुर मार्ग से मुड़ गयी, जिसे बचाने के क्रम में ट्रक ने ऑटो को ठोक दिया. वर्षों से जनप्रतिनिधियों की मांग है कि पंचायत से लेकर विधानसभा तक गोलंबर की गयी है. लेकिन आजतक पूरी नहीं हुई है. जिसकों लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें