21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम-बम भोले के जयघोष से गूंजा कटिहार

कटिहार : शहर में शिवरात्रि महापर्व को लेकर शुक्रवार की सुबह से शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी. जबकि शाम में शिव-पार्वती विवाह को लेकर कई पूजा समितियों की ओर से शहर में शिव विवाह बरात गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. बरात में बड़ी संख्या में आमलोग सहित भूत पिचास के […]

कटिहार : शहर में शिवरात्रि महापर्व को लेकर शुक्रवार की सुबह से शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी. जबकि शाम में शिव-पार्वती विवाह को लेकर कई पूजा समितियों की ओर से शहर में शिव विवाह बरात गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. बरात में बड़ी संख्या में आमलोग सहित भूत पिचास के भेष में लोग शामिल हुए. सुबह में बीएमपी-7 शिव मंदिर, जीआरपी चौक शिव मंदिर, बड़ा शिव मंदिर, बाटा चौक स्थिति शिव मंदिर, नया टोला स्थित शिव मंदिर, बरमसिया शिव मंदिर सहित सभी शिवमंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं, बच्चों, युवतियों एवं आम लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही. वही शाम में में सभी शिव मंदिरों से शिव का बरात गाजे-बाजे के साथ निकालकर शहर का भ्रमण किया गया. साथ ही शिव मंदिरों में रात्रि जागरण, शिव चर्चा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. पूरे दिन शहर में इसको लेकर चहल पहल रही.
आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार शिवरात्रि के अवसर पर गोरखधाम मंदिर के मानस श्वेत लिंग पर शिव भक्तों ने मनिहारी उत्तर वाहिनी गंगा तट से जल लाकर जलाभिषेक किया. बोल बम, बोल बम के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. मनिहारी से लेकर गोरखधाम मंदिर तक की सड़क भगवा रंग से पटी रही. इस दौरान सड़कों पर प्रशासन भी काफी चौकस नजर आया.
मंदिर गर्भ गृह हर हर महादेव के जय घोषों से गुंजायमान हो रहा था. भक्तों की सेवा को लेकर मनिहारी से गोरखधाम मंदिर के मध्य कई जगहों पर आंशिक रूप से शिविर भी स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से खोले गये थे.
मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार गंगा तट पर शिवरात्रि के मौके पर पचास हजार से अधिक कांवरिये गंगा जल भरने पहुंचे. गंगा तट पर पूरे कटिहार जिला के श्रद्धालु पहुंचने से माहौल भक्तिमय बना रहा. मनिहारी में सुल्तानगंज-सा नजारा दिख रहा था. कांवरियों ने यहां से अपने-अपने कांवर में गंगा जल भरकर गोरखनाथ धाम सहित विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया. अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह लगातार बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादवेंदू, थानाध्यक्ष सुनील पासवान ने गंगा तट का जायजा लिया.
प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में शिव मंदिर के प्रांगण में कुमारी कन्याएं, महिलाएं व पुरुषों की ओर से रात्रि में उपवास रखकर शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, धतूरा, फूल-फल, पान, सुपारी, अगरबत्ती आदि चढ़ाकर जलाभिषेक किया गया.
फलका प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व आस्था पूर्व मनाया जा रहा है. प्रखंड के सभी मंदिरों को इस पर्व को लेकर विशेष रूप से सजाया गया है. शुक्रवार को सुबह से ही महिला पुरुष भक्तजन पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में तांता लगा रहा. प्रखंड मुख्यालय में बाजार के ठाकुरबाड़ी मंदिर, रहटा के शिवमंदिर, मोरसंडा के शिव मंदिर, पोठिया भंगहा के शिव मंदिर, बभनी गांव के शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही.
बरारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्रों के शिवालय में सुबह से हीं भक्तजनों की भीड़ पवित्र गंगाजल, दूध, बेलपत्र चढ़ाकर शिव पार्वती की आराधना की. सोनाखाल शिव मंदिर, भवानीपुर में सुबह से नागदेवता शिवलिंग के निकट फन उठाये भक्तिभाव से सारा दिन डटे रहे.
भगवती मंदिर बरारी हाट, मनोकामना सिद्ध काली मंदिर, गांधी भवन गुरुवाजार, सेमापुरशिव मंदिर, शिव मंदिर, काबर, सकरैली, भाडारतल, लक्ष्मीपुर, पुरानी सेमापुर सहित प्रखंड क्षेत्रों के शिव मंदिर से शिव बरात गाजेबाजे के साथ निकाली गयी.
हसनगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर भारीडीह बलुआ में भव्य मेले का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद, प्रमुख मनोज कुमार मंडल, जिला पार्षद कुमार कुलजीत, राजेश कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष रामपुर, मुखिया कंदलाल मुर्मू, बलुआ पंचायत प्रतिनिधि सदानंद तिर्की के द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया.
डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को दिन भर जलाभिषेक का दौर चलता रहा. पंचायत अंतर्गत बलवा टोला मे शिव मंदिर के प्रांगण में मेला का आयोजन एवं रात्रि सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया है. स्थानीय निजी स्कूल के समीप शिव मंदिर मंदिर में संध्या 6:00 बजे शिव की शादी एवं बराती का झांकियां निकाली गयी. शिव पार्वती के रूप में जानू एवं पार्वती फ्रूटी व भूत-पिचास बराती में शामिल हुए.
मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार मनिहारी में बोल बम डाक बम सेवा समिति धमक टोला की ओर से महाशिवरात्रि के मौके पर महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया. मनिहारी के आजमपुरगोला धमक टोला के मनोकामना शिव मंदिर व त्रिदेव मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया. शिव बरात निकाली गयी. इसके अलावा प्रवचन, पदावली व रासलीला का आयोजन 27 फरवरी तक किया जायेगा.
कदवा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों क्रमशः कुम्हडी, मंगल हाट, सोनैली, शुक्र हाट सोनैली, कदवा, सागरथ, चौकी, चांदपुर, मोहम्मदपुर दुर्गागंज, कुर्सेल, दोखड़ा, भर्री, गोपीनगर, बिलड़िया घाट शिवमंदिर आदि में अवस्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना करते देखे गये. उक्त सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था.
कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार सहित विभिन्न पंचायतों के शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लेकर अलसुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कोढ़ा के शिव मंदिर सहित मखदमपुर के आपरूपी शिव मंदिर एवं विभिन्न जगहों पर शिव मंदिर से शिव की बरात निकाली गयी.
अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी. मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया. प्रखंड के गोपालपुर, अमदाबाद बाजार, रानी बाजार, चामा गंगा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में त्रिलोकीनाथ शिव का पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें