27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड ने निकाला मशाल जुलूस

कटिहारः बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के कें द्रीय कमेटी पटना के आह्वान पर राज्य के सभी जिलों में होमगार्ड के जवानों ने अपनी समस्या का निदान नहीं होते देख मशाल जुलूस निकालने का आह्वान किया था. इसको लेकर बुधवार को कटिहार में होमगार्ड के जवानों ने मशाल जुलूस निकाला व राज्य सरकार के […]

कटिहारः बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के कें द्रीय कमेटी पटना के आह्वान पर राज्य के सभी जिलों में होमगार्ड के जवानों ने अपनी समस्या का निदान नहीं होते देख मशाल जुलूस निकालने का आह्वान किया था. इसको लेकर बुधवार को कटिहार में होमगार्ड के जवानों ने मशाल जुलूस निकाला व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की. उक्त जुलूस नगर पालिका मैदान से निकाली गयी जो कि शहर के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद चौक पर सभा में तब्दील हो गया.

उक्त सभा में होमगार्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के निर्देश पर होमगार्ड की समस्या जस की तश रहने के कारण यह निर्णय लिया गया है. होमगार्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि पटना में विधान सभा के समक्ष सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मांगों के समर्थन में आर ब्लॉक चौराहा पर धरना दिया था. इसके बावजूद जब सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो पाया तो केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर राज्य के सभी जिलों में सरकार के विरुद्ध मशाल जुलूस निकाला गया.

समस्याओं से घिरे हैं होमगार्ड के जवान

बिहार गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 को संशोधन कर गृह रक्षकों को जीने का अधिकार तथा समान काम का समान वेतन व सुविधा देना, बढ़ती महंगाई को लेकर सरकारी कर्मियों के अनुरूप भत्ता देने, गृह रक्षकों की आयु 58 से बढ़ा कर 60 करने, गृहरक्षक कर्तव्य पर रहे अथवा नहीं रहे मृत्यु या दुर्घटना पर पांच लाख रुपये का मुआवजा देने, गृहरक्षकों को महीने में पांच दिन का भत्ता सहित अवकाश देने, अनुग्रह अनुदार 10 लाख करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर मशाल जुलूस निकाला. जबकि पूर्व में ही गृह रक्षक अपनी समस्याओं को लेकर मुख्य मंत्री, प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारी को आवेदन दे चुकें हैं बावजूद इनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें