उद्घाटन के पहले ही जर्जर हुआ नि:शक्तों के लिए बनाया गया भवन
Advertisement
भवन की हालत देख बिफरे विधायक
उद्घाटन के पहले ही जर्जर हुआ नि:शक्तों के लिए बनाया गया भवन विधायक ने किया नि:शक्त प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, संवेदक पर की कार्रवाई की मांग बारसोई : प्रखंड संसाधन केंद्र समावेशी शिक्षा के तहत बनाये गये नि:शक्त प्रशिक्षण केंद्र का विधायक कामरेड महबूब आलम ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विधायक […]
विधायक ने किया नि:शक्त प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, संवेदक पर की कार्रवाई की मांग
बारसोई : प्रखंड संसाधन केंद्र समावेशी शिक्षा के तहत बनाये गये नि:शक्त प्रशिक्षण केंद्र का विधायक कामरेड महबूब आलम ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विधायक श्री आलम ने कहा कि उक्त भवन उद्घाटन के पहले ही जर्जर हो चुका है. उन्होंने भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए संवेदक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में नि:शक्त बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाना है, जो वर्ष 2013 में भूमि दाता द्वारा शिलान्यास किया गया था. इसके बनने की प्राक्कलित राशि 15 लाख रुपये है, जो अब बनकर तैयार भी है. पर, उद्घाटन के पहले ही यह जर्जर अवस्था में बदल चुका है. इसके दीवार की प्लास्टर छूट चुकी है. फर्श में दरार आ गयी है तथा छत से पानी टपकता है.
जो कार्य की अनियमितता को दर्शाता है. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस प्रखंड संसाधन केंद्र में अधिकारियों के कार्यालय भी हैं, जो भवन निर्माण के कार्य को आते-जाते अवश्य देखते होंगे. पर उन्होंने भी इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से नहीं की. इससे उनकी भूमिका भी संदेहास्पद लगती है. उन्होंने उक्त भवन निर्माण की जांच कराते हुए संवेदक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि उमेश यादव भी मौजूद थे.
पारिवारिक कलह को लेकर व्यवसायी ने की आत्महत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement