17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक में नहीं बदले जा रहे नोट

किसानों में आक्रोश लोगों में पनप रहा आक्रोश कटिहार : 500-1000 के नोट पर बैन लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोग सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं. खासकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहकों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो दिनों से सरकार के दावे के अनुरूप विभिन्न […]

किसानों में आक्रोश लोगों में पनप रहा आक्रोश

कटिहार : 500-1000 के नोट पर बैन लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोग सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं. खासकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहकों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो दिनों से सरकार के दावे के अनुरूप विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में 500 व 1000 के नोट एक्सचेंज किये जा रहे हैं. पर, जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सभी 32 शाखा में इस तरह की सुविधा नहीं होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इन दिनों किसान मक्का व रबी फसल के तहत कई फसलों को लगाने की तैयारी में जुटे थे. बीज व खाद खरीदने की तैयारी चल रही थी. इस बीच केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट पर रोक लगा देने से ऐसे किसानों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. रुपये बदलने की आस में शनिवार को भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में यूबीजीबी के शाखा पहुंचे, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा. बैंक कर्मियों ने कहा कि सिर्फ राशि खाते में जमा हो सकती है.
अगर शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आक्रोश विस्फोटक रूप ले सकता है.
ग्रामीण इलाके के लोग परेशान : ग्रामीण बैंकों की शाखा में पिछले तीन दिन से पांच सौ व हजार के नोट एक्सचेंज नहीं होने से लोगों में न केवल कई तरह की परेशानी उत्पन्न हो चुकी है. बल्कि लोगों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो चुका है. ग्रामीण बैंक से जुड़े उपभोक्ता मनोज कुमार ने बताया कि तीन दिन से बैंक आते हैं व बैरंग लौटने को विवश हो जाते हैं. बैंक अधिकारी रोज आश्वासन देते हैं कि कल से नोट बदला जायेगा. नोट नहीं बदले जाने से कई तरह की परेशानी होने लगती है.
वहीं प्रगतिशील किसान हरिमोहन सिंह ने कहा कि अभी मक्का बुआई करने का समय है. लेकिन नोट नहीं बदले जाने की वजह से बीज व खाद नहीं खरीद सके हैं. अगर विलंब से मक्का लगायेंगे तो अच्छी फसल होने की कम उम्मीद होती है. किसानों को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
ग्रामीण बैंक की शाखा में रुपये जमा करने के लिए लगी भीड़.
सरकारी निर्देश की हवा निकल रही
यूं तो सरकार ने सभी तरह के बैंकों में नोट बदलने की आधिकारिक घोषणा की थी, लेकिन सरकार के घोषणा की हवा निकल गयी है. कटिहार जिले में सिर्फ बड़े बैंकों में नोट बदले जा रहे हैं. लेकिन ग्रामीण बैंक में अभी तक इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की 32 शाखाएं हैं. इसमें अधिकांश शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ही है. इन बैंक शाखाओं में अब तक नोट बदलने के लिये व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि इस बैंक के अलावे अन्य बैंकों में पिछले तीन दिनों से नोट बदले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें