बरारी : प्रखंड के सेमापुर बाजार कालीमंदिर से रेलवे स्टेशन मालगोदाम रैक प्वाइंट तक सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य रेलवे द्वारा कराया जा रहा है. इसमें घटिया ईंट का इस्तेमाल करने, बिना रोलर चलाये निर्माण कराये जाने का आरोप ग्रामीणों लगाया है. ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने को लेकर रेलवे विभाग से मांग की है.
समाजसेवी अखिलेश कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, बालकृष्ण पटेल, अमित कुमार, पैक्स चेयरमैन मनोज कुमार सिंह आदि ने उक्त मामले की शिकायत रेल विभाग से की है.