17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई वार्ड की छतों से टपकने लगा पानी

दुर्व्यवस्था . सदर अस्पताल की व्यवस्था की खुली पोल, मरीज व उनके परिजन बेहाल तमाम दावों के बीच सदर अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हालत यह हो गयी है कि अब बारिश में सदर अस्पताल में भरती होने वाले मरीजों के विभिन्न वार्डो में छत से पानी टपक रहा है. […]

दुर्व्यवस्था . सदर अस्पताल की व्यवस्था की खुली पोल, मरीज व उनके परिजन बेहाल

तमाम दावों के बीच सदर अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हालत यह हो गयी है कि अब बारिश में सदर अस्पताल में भरती होने वाले मरीजों के विभिन्न वार्डो में छत से पानी टपक रहा है. रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में देखने को मिला.
कटिहार : बारिश की वजह से सदर अस्पताल के कई वार्डो में पानी छत से टपक रहा था व दीवार से रिसाव कर रहा था. पानी के टपकने की वजह से विभिन्न वार्डो के फर्श पर पानी जमा हो गया. इससे वार्ड में भर्ती मरीज को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. हलांकि पल्स पोलियो कार्यक्रम के शुभारंभ करने पहुंचे जिला पदाधिकारी ललन जी ने भी सदर अस्पताल की कुव्यवस्था देखकर सिविल सर्जन व अस्पताल प्रबंधक को जमकर फटकार लगायी.
यद्यपि स्वास्थ्य प्रशासन बारिश में सदर अस्पताल के छत से पानी टपकने की बात को सिरे से नकारते रहे हैं. जबकि सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड में इलाजरत मरीज ने संवाददाताओं को पानी टपकने की वजह से हो रही परेशानी बयां की.
बारिश ने खोली सदर अस्पताल की पोल : रविवार को हुयी बारिश ने सदर अस्पताल कुव्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. सदर अस्पताल के परिसर में बारिश से जल जमाव होती रही है. लेकिन सदर अस्पताल के भीतरी हिस्सा यानी मरीजों के लिये बनाये गये वार्ड के फर्श पर जल जमाव में सबको चकित कर दिया. दरअसल बारिश की वजह से सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो के छत से पानी टपकने लगा है. साथ ही वार्ड के दीवार से पानी का रिसाव भी होने लगा है
. यही वजह है कि सदर अस्पताल के भीतरी हिस्से यानी वार्ड के फर्श पर पानी जमा हो चुका है. वार्ड में पानी जमा होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. लेकिन सबसे चकित करने वाली बात यही है कि सदर अस्पताल के छत से पानी का टपकना स्वास्थ्य प्रशासन को नजर नहीं आयी. जबकि पानी टपकना व रिसाव होना स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन की पोल खोलने के लिये काफी है.
मरीजों की और बढ़ी परेशानी : बारिश से सदर अस्पताल के छत से पानी टपकने व रिसाव होने से फर्श पर पानी जमा हो गयी है. पानी टपकने की वजह से मरीजों तथा उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपातकालीन वार्ड में भर्ती मरीज पूजा कुमारी व उज्जवला कुमारी ने बताया कि छत से पानी टपकने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसी वार्ड में मरीज के परिजन सुलेखा देवी ने बताया कि फर्श पर पानी जमा होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि कालाजार वार्ड में भर्ती मरीज सबिता कुमारी कहती है कि उनके वार्ड में भी बारिश के समय छत से पानी चूने लगा. कमोवेश यही स्थिति पेइंग वार्ड, एक्स-रे रूम आदि अन्य वार्ड की है.
छत टपकने से सदर अस्पताल के वार्ड में जलजमाव.
अस्पताल का हाल देख बिफरे डीएम
मरीजों को परेशानी नहीं होने की दी हिदायत
पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे जिला पदाधिकारी ललन जी ने अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन व अस्पताल प्रबंधक सहित स्वास्थ्य महकमा से जुड़े अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. डीएम ने सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश देते हुये कहा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. साफ सफाई सहित अन्य सुविधायें भी उपलब्ध करायें.
कहते हैं डीपीओ : जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि सदर अस्पताल के वार्ड की छत से पानी टपकने की जानकारी उन्हें नहीं है. अत्यधिक बारिश होने की वजह से पानी जमा हो गया है. पानी टपकने की जांच करायी जायेगी तथा उसे दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें