28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त घोषित हो जिला

मांग . समाहरणालय के सामने धरने पर बैठे सांसद, कहा किसानों का ऋण माफ हो व कर्ज वसूली पर लगे रोक केंद्र सरकार पर भी लगाया उदासीनता का आरोप कटिहार : जिले को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित 19 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को समाहरणालय गेट के सामने जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने […]

मांग . समाहरणालय के सामने धरने पर बैठे सांसद, कहा

किसानों का ऋण माफ हो व कर्ज वसूली पर लगे रोक
केंद्र सरकार पर भी लगाया उदासीनता का आरोप
कटिहार : जिले को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित 19 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को समाहरणालय गेट के सामने जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महाधरना दिया. पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में महाधरना में राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर एवं उनकी पत्नी हीना अनवर खासतौर से शामिल थीं. महाधरना को संबोधित करते हुए सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जिले के अधिकांश प्रखंड बाढ़ से प्रभावित रहे हैं. लंबे समय तक लोग विस्थापित होकर सड़क के किनारे रहने को मजबूर थे. किसानों की फसल बरबाद हो गयी. जिले में महानंदा व गंगा नदी के उफान की वजह से आयी बाढ़ से व्यापक क्षति हुई है.
कटिहार जिले को केंद्र व राज्य सरकार बाढ़ग्रस्त जिला घोषित करे. उन्होंने बिहार में आयी बाढ़ को लेकर अब तक केंद्रीय टीम नहीं आने पर भी सवाल खड़ा किया. कहा कि बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई, लेकिन केंद्र सरकार की कोई टीम क्षति का आकलन करने नहीं पहुंची. उन्होंने किसानों के ऋण माफी तथा कर्ज वसूली पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार इस दिशा में पहल करे. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार सिर्फ सपने दिखा रही है. एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी सूची में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की गयी है. नेताओं ने जिला प्रशासन से बाढ़ राहत सूची को सही करने व पारदर्शिता के साथ प्रभावित लोगों को लाभ देने की मांग की. पार्टी नेताओं ने नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर टैक्स लेने संबंधी सरकारी आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए राज्य सरकार से इसे वापस लेने की मांग की. महाधरना को पूर्व मंत्री डाॅ राम प्रकाश महतो, हिमराज सिंह, पूर्व विधायक सत्य नारायण प्रसाद, मो शकूर, सुनिता देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष इशरत परवीन, जाकिर हुसैन, प्रो पीएन केशरी, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, सुकुमार सिंह झा, डाॅ पवन झा, ओम प्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया. महाधरना के बाद एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र डीएम को सौंपा.
कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे सांसद तारिक अनवर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें