बरारी : थाना क्षेत्र के सूजापूर के भरपा बलुआ में उस समय अजीबोगरीब स्थित बन गयी, जब गाजियाबाद से एक महिला अपने पति को ढूंढ़ते हुए पहुंची. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मो मतीन के पुत्र मो मजबूर ने उससे प्रेम विवाह किया है. पर, वह 13 सितंबर को गुपचुप तरीके से गाजियाबाद से भाग […]
बरारी : थाना क्षेत्र के सूजापूर के भरपा बलुआ में उस समय अजीबोगरीब स्थित बन गयी, जब गाजियाबाद से एक महिला अपने पति को ढूंढ़ते हुए पहुंची. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मो मतीन के पुत्र मो मजबूर ने उससे प्रेम विवाह किया है. पर, वह 13 सितंबर को गुपचुप तरीके से गाजियाबाद से भाग कर अपने घर चला आया.
उसने यह भी आरोप लगाया कि उसने धोखा देकर उससे शादी की और उसका यौन शोषण किया. जब उसका मन भर गया, तो उससे पिंड छुड़ाने के लिए वहां से भाग आया. पीड़िता के साथ उसकी बड़ी बहन अपने छोटे बच्चे के साथ मो मजबूर के घर पहुंची थी. पर, परिजनों ने पीड़िता को मो मजबूर से उससे मिलने नहीं दिया तथा जलील कर वहां से भगा दिया.
दस माह पूर्व की थी शादी
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का पुस्तैनी घर समस्तीपर गांव में है. वह कई वर्षों से गाजियाबाद में रह कर काम करती है. वह अपनी बड़ी बहन व उसके छोटे बच्चे के साथ बलुआ पहुंची, जहां उसे लोगों ने सरपंच सत्येंद्र कुमार पंडित के पास पहुंचा दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि दस माह पूर्व मरपा बलुआ का मो मजबूर से साहेबनगर में प्रेम हुआ और शादी कर ली. पर, मो मजबूर 13 सितंबर को चुपचाप गाजियाबाद से भाग आया और मोबाइल फोन भी ऑफ कर लिया.
अपनाने से किया इनकार
बड़ी बहन के साथ उसके पते पर ढूंढते हुए वह काढ़ागोला स्टेशन से सूजापुर बलुआ पहुंची. वह पति मो मजबूर के घर पहुंची, तो परिजनों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. परिजनों ने उसे अपने पति से मिलने भी नहीं दिया. बरारी थाने में शिकायत करने के बाद कटिहार महिला पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को अपने साथ लेकर कटिहार चली गयी. पुलिस पीड़िता से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इधर गाजियाबाद से पहुंची पीड़िता को देखने बड़ी संख्या में लोग जुट गये थे. पीड़िता ने कहा कि उसे स्वीकार नहीं किया गया, तो वह कानून का सहारा लेगी
पति को ढूंढ़ते हुए गाजियाबाद से पहुंची बरारी पहुंची महिला ने लगाया आरोप
पति के परिजनों ने जलील कर घर से भगाया
लाखों के हेराफेरी की है तैयारी
धांधली. डंडखोरा में बाढ़ राहत सूची में बड़े पैमाने पर किया फर्जीवाड़ा