24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिब्रुगढ़ राजधानी सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

कटिहार : सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि डिब्रुगढ़-नयी दिल्ली (12423) का परिचालन कटिहार जंक्शन तक ससमय रहा, लेकिन करीब ढाई घंटे विलंब से इस ट्रेन को वाया पूर्णिया और सहरसा, मानसी, खगड़िया कर दिया गया है. 13245 कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन कटिहार से मालदा रूट कर दिया गया है. दूसरी ओर टाटा लिंक […]

कटिहार : सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि डिब्रुगढ़-नयी दिल्ली (12423) का परिचालन कटिहार जंक्शन तक ससमय रहा, लेकिन करीब ढाई घंटे विलंब से इस ट्रेन को वाया पूर्णिया और सहरसा, मानसी, खगड़िया कर दिया गया है. 13245 कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन कटिहार से मालदा रूट कर दिया गया है. दूसरी ओर टाटा लिंक को तत्काल प्रभाव से रद्द दिया गया है. नाॅर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, कामाख्या कटरा एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर देर शाम तक किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पायी थी.

राजधानी समेत 17 ट्रेनों के बदले मार्ग
15484 महानंदा एक्सप्रेस- मानसी, सहरसा के रास्ते
15635 द्वारिका एक्सप्रेस – शक्तिगढ़ मुंगेर ब्रिज होकर
15708 आम्रपाली एक्सप्रेस – मानसी, सहरसा के रास्ते
15645 मुंबई एलटीटी गुवाहाटी एक्सप्रेस- शक्ति नगर मुंगेर ब्रिज होते जायेगी
12488 सीमांचल एक्सप्रेस – मानसी, सहरसा के रास्ते
19601 जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस – बरौनी, किऊल से
12506 नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस – झाझा, आसनसोल होकर
12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस-झाझा, आसनसोल से
12436 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस डाउन- मानसी, सहरसा के रास्ते जायेगी
22412 न्यू दिल्ली एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस- बरौनी, झाझा व आसनसोल होते जायेगी
15646 गुवाहाटी मुंबई एक्सप्रेस- आसनसोल झाझा होते हुए जायेगी
15483 महानंदा एक्सप्रेस- आसनसोल झाझा के रास्ते
13245 कैपिटल एक्सप्रेस -आसनसोल झाझा होकर
नवगछिया स्टेशन के पास ट्रैक के नीचे धंसी िमट्टी.
पीड़ितों तक हर हाल में राहत पहुंचाएं : मुख्यमंत्री
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीमांचल के बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम ने पूर्णिया प्रमंडल के चाराें जिलों के डीएम व एसपी के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिये. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर
पीड़ितों तक हर हाल में…
कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर हाल में राहत पहुंचाया जाये. कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को इस बाबत कई आवश्यक निर्देश दिये. वहीं, लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि किशनगंज जिले में बाढ़ का जल स्तर घटता जा रहा है,
जबकि पूर्णिया और अररिया में स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री श्री कुमार विमान से दोपहर लगभग 01 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर उतरे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे पहले से तैयार हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे करने के लिए 01:25 बजे प्रस्थान कर गये. वे हवाई सर्वे के बाद लगभग 03 बजे चूनापुर एयरपोर्ट पर लौटे. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा अन्य आलाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं बैठक में किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक और धमदाहा विधायक लेसी सिंह भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री का स्वागत मेयर विभा कुमारी और डिप्टी मेयर संतोष कुमार यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें