कटिहार : सदर अस्पताल में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मी गार्ड को सात माह से वेतन नहीं मिलने पर ई लाईट कंपनी के सुपरवाईजर संजय साह के साथ हंगामा किया. गार्ड ने बताया कि हमें इनके द्वारा 8300 रूपये प्रत्येक माह वेतन पर रखा गया है. लेकिन बाद में 4500 रूपये देने की बात कह रहे हैं. सात माह बीतने को है
लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नहीं होने से हमलोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गार्ड में सुधांशु कुमार, अनुज यादव, अशोक रजक ने कहा कि उपरोक्त सुपरवाईजर द्वारा 88 हजार रूपये तीनों को सरकारी गार्ड बनाने के नाम पर झांसा देकर लेने की बात कही है. गार्डो ंने कहा है कि यदि बकाये मानदेय का भुगतान और लिये गये रूपये वापस नहीं किये गये तो सुपरवाईजर के खिलाफ आंदोलन करेंगे.