28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों से भी है खराब स्थिति

काम कराने के नगर निगम के दावे हुए फेल बारिश के बाद और बढ़ जाती है मुसीबत कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 व 25 के मिल्लतनगर के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. रामपाड़ा से नहर तक जाने वाली मुख्य […]

काम कराने के नगर निगम के दावे हुए फेल
बारिश के बाद और बढ़ जाती है मुसीबत
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 व 25 के मिल्लतनगर के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. रामपाड़ा से नहर तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बेहद ही नारकीय बन चुकी है. खासकर इन दिनों तो बारिश का पानी इस क्षेत्र के घरों में घुस गया है. इस वजह से लोगों काे परेशानी हो रही है. पूरे शहर का पानी इसी क्षेत्र में आकर जमा होता है. कई बार लोगों ने नगर निगम कार्यालय में शिकायत भी की, लेकिन नतीजा सिफर रहा. साफ सफाई के नाम पर इस क्षेत्र में कुछ भी नहीं होता है.
पिछले वर्ष डीएस कॉलेज के पास लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था पर, आज तक कोई सुधार नहीं हुआ. वार्ड के मो मुमताज, सद्दाम हुसैन, मो नजाम, तब्बसुम आरा का कहना है कि उन्होंने कई दफे नगर निगम कार्यालय में शिकायत की, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ. वार्ड पार्षद कई बार क्षेत्र का दौरा भी कर चुके हैं, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. दूसरी ओर वार्ड नंबर 44 स्थित तीनगछिया बाजार समिति के लोग पिछले 12 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं.
यहां लगभग 80 परिवार के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों ने अपनी समस्या को लेकर सांसद, विधायक, मेयर और नगर निगम के पदाधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर आश्वासन ही मिला है. वार्ड के हरदेव पोद्दार, निरंजन पोद्दार, रामप्रवेश यादव, रंजीत कुमार, भरत झा, राजेश भारती, सुनील पोद्दार, प्रभात पोद्दार, लक्ष्मी कुमारी, मनोरमा देवी, अजय जायसवाल, शुभम कुमार, राजकुमार साह, काजल कुमारी समेत कई अन्य ने नगर निगम पदाधिकारी से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें