कटिहार : कटिहार जीआरपी ने नशाखुरानी गिरोह का सक्रिय सदस्य को बेगूसराय से गिरफ्तार कर उसे कटिहार जीआरपी थाना लाया है. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष ने अरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आरोपी टुनटुन पासवान नशाखुरानी का सक्रिय सदस्य है. पूर्व में भी वह कई घटना को अंजाम दे चुका है. जीआरपी इसकी तलाश में लंबे समय से थी.
रविवार को टुनटुन को जीआरपी ने बेगूसराय से गिरफ्तार किया. श्री कुमार ने बताया कि टुनटुन पासवान कुछ माह पूर्व मनिहारी थाना क्षेत्र में रेलवे की जमीन को अतिक्रमण कर रहता था. रेलवे प्रशासन ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया तो आरोपी टुनटुन बेगूसराय चले गया. वहां से ही वह ट्रेन में यात्रियों को नशा खिला कर उसे लूट लेता था.