कटिहार : कारी कोसी घाट लाल पुल में नहाने गये चार दोस्त में एक दोस्त की डूबने से बुधवार को मौत हो गयी थी. घटना बाबत कोढ़ा थाना पुलिस, सेमापुर ओपी पुलिस, सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोर व नाविक की मदद से बुधवार को शव की तलाश की गयी थी, लेकिन देर शाम तक डूबे बालक पंकज का शव बरामद नहीं हो पाया था. गुरूवार सुबह से शव की खोजबीन शुरू की गयी. दोपहर में पंकज के शव को गोताखोरों ने निकाला.
शव को देखते ही घाट पर उसके घर तक लोगों की भीड़ जुट गयी. इकलौता पुत्र पंकज को देखकर मां शीला का रूंदन थम ही नहीं रहा था. वह बार-बार अचेत हो रही थी. कुछ ऐसी स्थिति पिता किशनदेव गुप्ता की थी. उल्लेखनीय है कि सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी चार दोस्त आदर्श, पंकज कुमार गुप्ता, विनित, पिंटू कुमार नहाने कोसी नदी लाल पुल बुधवार की दोपहर गये थे. नहाने के क्रम में चार दोस्तों में से दो डूबने लगे. नहा रहे एक दोस्त ने स्नान करने के क्रम में एक को तो बचा लिया. लेकिन वह दूसरे लड़के को नहीं बचा पाया और वह डूब गया. वहां खड़े कुछ लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों व सहायक थाना पुलिस को दी.