सूरत-ए-हाल. मनिहारी गुमटी बना लोगों की परेशानी का सबब
Advertisement
रोज जाम से जूझते हैं शहरवासी
सूरत-ए-हाल. मनिहारी गुमटी बना लोगों की परेशानी का सबब मनिहारी गुमटी पर मनिहारी से आने वाले पैसेंजर ट्रेन व कटिहार से जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को लाइन क्लियर नहीं मिलने के कारण बेवजह ट्रेन को रोक दी जाती है. ट्रेन की सारी बोगियां तो निकल जाती हैं, लेकिन एक बोगी को गेट के सामने छोड़ […]
मनिहारी गुमटी पर मनिहारी से आने वाले पैसेंजर ट्रेन व कटिहार से जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को लाइन क्लियर नहीं मिलने के कारण बेवजह ट्रेन को रोक दी जाती है. ट्रेन की सारी बोगियां तो निकल जाती हैं, लेकिन एक बोगी को गेट के सामने छोड़ दिया जाता है. इसके कारण वाहन चालक जाम में फंसे रहते हैं एवं पैदल चलने वाले लोग जान जोखिम में डाल कर ट्रेन के अंदर से आवागमन करते हैं.
कटिहार : रेलवे क्षेत्र के मनिहारी गुमटी पर आये दिन ट्रेन का एक बोगी गेट पर छोड़ देने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मनिहारी गुमटी पर मनिहारी से आने वाले पैसेंजर ट्रेन व कटिहार से जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को लाइन क्लियर नहीं मिलने के कारण बेवजह ट्रेन को रोक दी जाती है. ट्रेन की सारी बोगियां तो निकल जाती हैं, लेकिन एक बोगी को गेट के सामने छोड़ दिया जाता है. इसके कारण वाहन चालक जाम में फंसे रहते हैं एवं पैदल चलने वाले लोग जान जोखिम में डाल कर ट्रेन के अंदर से आवागमन करते हैं.
ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं दो पहिया वाहन, ऑटो सहित अन्य बड़े वाहन घंटों रेल गेट पर खड़ा रहते हैं. इससे वाहन चालकों को घोर परेशानी उठानी पड़ रही है. यह कोई एक दिन का मामला नहीं है, बल्कि प्रतिदिन इस तरह की बात हो रही है. गौरतलब हो कि कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क का लिंक सड़क पर यह गुमटी अवस्थित है. स्थानीय लोगों ने रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. ताकि शहर वासियों के बेवजह लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement