22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी के साथ हुई हल्की बारिश

कटिहार : शनिवार की सुबह मौसम साफ था, लेकिन 10 बजे के आसपास अचानक तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने लगी. सूर्योदय के बाद धीरे-धीरे गरमी रफ्तार पकड़ रही थी कि अचानक चारों तरफ से बादल घिर गये. देखते-ही-देखते धूल भरी तेज आंधी व हल्की बारिश होने लगी. हालांकि करीब आधे घंटे के बाद […]

कटिहार : शनिवार की सुबह मौसम साफ था, लेकिन 10 बजे के आसपास अचानक तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने लगी. सूर्योदय के बाद धीरे-धीरे गरमी रफ्तार पकड़ रही थी कि अचानक चारों तरफ से बादल घिर गये. देखते-ही-देखते धूल भरी तेज आंधी व हल्की बारिश होने लगी.

हालांकि करीब आधे घंटे के बाद मौसम फिर सामान्य हो गया, लेकिन इस आधे घंटे में ही तेज आंधी व बारिश ने फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया. जान माल का नुकसान होने की सूचना तो नहीं है, पर आम, लीची, मक्का आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है.

फलका में आंधी से कई झोपड़ियां उड़ीं : फलका. प्रखंड में शनिवार की सुबह अचानक तेज रफ्तार से आंधी तूफान आने से आम का फसल काफी बर्बाद हो गयी है. साथ ही कई झोंपड़ियां गयीं है. आंधी इतनी तेज थी की लोगों के बीच काफी अफरा-तफरी मच गयी. लोग डर के मारे अपने अपने घर में दुबक गये. देखते ही देखते उत्तर दिशा से काली घनघोर घटा छा गयी और जोर दार तूफान आ गया. इससे आम बगानों में आम काफी संख्या में गिर गये.
इस आंधी से गिर कर आम का फसल काफी बर्बाद हो गया. इस के अलावा केला का फसल भी बर्बाद हुई है. साथ ही पोठिया बाजार में कई झाेपड़ी गिर गयी है. जानकारी के मुताबिक पोठिया के फूल मो का घर आंधी में गिर गया है. नास्ता दुकान करने वाला बौवा का भी दुकान उजड़ गया है.
इस के अलावा प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में भी दर्जनों झाेपड़ी व दुकानें उजड़ गयी है. इस को ले कर पीड़ित परिवार मुवाजे की मांग कर रहे है. हालांकि प्रशासनिक तौर पर आंधी में झाेपड़ी गिरने की कोई सूचना नहीं मिली है. गैर सरकारी आंकड़े के मुताबिक प्रखंड में दर्जनों झोपड़ी गिरने की सूचना है. सीओ ने बताया की आंधी से गिरी झाेपड़ी का सर्वे किया जायेगा. ततपश्चात जाकर जानकारी मिलेगी. अगर किसी का घर नुकसान होगा तो उसे अवश्य मुआवजा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें