1047 िवद्यालयों में एमडीएम बंद
Advertisement
दुखद. कोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जियां, चार लाख बच्चे रहते हैं भूखे
1047 िवद्यालयों में एमडीएम बंद एमडीएम बंद होने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है. शैक्षणिक सत्र 2015-16 के समाप्ति यानी 31 मार्च 2016 तक 1047 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि इसके बाद विद्यालय में एमडीएम बंद होने का रफ्तार तेज हो गया है. विद्यालय में एमडीएम बंद होने […]
एमडीएम बंद होने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है. शैक्षणिक सत्र 2015-16 के समाप्ति यानी 31 मार्च 2016 तक 1047 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि इसके बाद विद्यालय में एमडीएम बंद होने का रफ्तार तेज हो गया है. विद्यालय में एमडीएम बंद होने की वजह से 4 लाख से अधिक बच्चों को विद्यालय में भूखे रहना पड़ रहा है.
कटिहार : सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए सुशासन सरकार में कटिहार जिले के 1100 से अधिक विद्यालयों में सोमवार तक मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. एमडीएम बंद होने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है. शैक्षणिक सत्र 2015-16 के समाप्ति यानी 31 मार्च 2016 तक 1047 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि इसके बाद विद्यालय में एमडीएम बंद होने का रफ्तार तेज हो गया है.
विद्यालय में एमडीएम बंद होने की वजह से 4 लाख से अधिक बच्चों को विद्यालय में भूखे रहना पड़ रहा है. अधिकांश विद्यालयों में खाद्यान्न नहीं रहने की वजह से एमडीएम बंद हुआ है.
स्थानीय एमडीएम कार्यालय की माने तो खाद्यान्न उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार से लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन अबतक जिले को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पाया है. यद्यपि सूत्रों की माने तो विभागीय उदासीनता की वजह से विद्यालय में एमडीएम बंद होने की समस्या उत्पन्न हुई है.
कहते हैं डीइओ
प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि मध्याह्न भोजन बंद होने के कारणों की वह समीक्षा कर रहे हैं. विद्यालय में जल्द से जल्द मध्याह्न भोजन शुरू हो, इस दिशा में पहल करेंगे ताकि स्कूल के छात्र-छात्राओं को सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके और वे स्कूल आकर पढ़ाई करते रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement