अस्थायी टेंपो स्टैंड में संघ के नेताओं व टेंपो चालकों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
निर्णायक आंदोलन की तैयारी में टेंपो चालक
अस्थायी टेंपो स्टैंड में संघ के नेताओं व टेंपो चालकों ने किया प्रदर्शन कटिहार : जिला ऑटो एसोसिएशन, सीआइटीयू, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर ऑटो चालकों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही. हड़ताल के समर्थन में अस्थायी टेंपो स्टैंड परिसर में संघ के नेताओं व टेंपो चालकों ने प्रदर्शन […]
कटिहार : जिला ऑटो एसोसिएशन, सीआइटीयू, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर ऑटो चालकों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही. हड़ताल के समर्थन में अस्थायी टेंपो स्टैंड परिसर में संघ के नेताओं व टेंपो चालकों ने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन करते हुए टेंपो चालकों ने कहा कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता है, तबतक टेंपो चालकों की हड़ताल जारी रहेगी. फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दयानंद सिंह,
संघ के जिला अध्यक्ष व आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे. एटक के वरिष्ठ नेता राम लगन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन लिखित रूप से वार्ता के लिए आमंत्रित करेंगे, तभी वार्ता के लिए संघ का शिष्ट मंडल जाएँगे. नेताओं ने कहा कि आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए कई रणनीतियों पर विचार विमर्श की जा रही है.
अगर एक दो दिन के भीतर प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला गया तो लोकतांत्रिक तरीके से निर्णायक आंदोलन शुरू की जाएगी. इस अवसर पर अजीत कुमार राय, टुनटुन यादव, बिनोद यादव, गौतम घोष, संजीत यादव, ढेलू अंसारी, शंभू पासवान, प्रमोद मिश्र, शंभू राय, अशोक सिंह आदि कई संघ के नेता मैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement