कटिहार : जिला प्रशासन द्वारा उदामारक्खा में बनाये गये नये बस स्टैंड से बस के परिचालन करने का मामला अब अधर में लटक गया है. गौशाला रेलवे गुमटी पर आरओबी बनने तक बस मालिकों ने नये बस स्टैंड से बस परिचालन करने से इनकार कर दिया है. फिलहाल बस मालिक कटिहार से खुलने वाली सभी बसों का परिचालन ठप कर दिये हैं. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की पहल पर नगर निगम प्रशासन ने शहर के बीच स्थित शहीद चौक से बस स्टैंड हटा कर कटिहार मनिहारी रोड के उदामारक्खा के पास नये बस स्टैंड का निर्माण किया है.
जिला प्रशासन ने पहली अप्रैल यानि शुक्रवार से नये बस स्टैंड उदामा रक्खा से बस चलाने का निर्देश बस मालिकों को दिया था. पर, बस मालिक गोशाला गुमटी पर आरओबी नहीं होने की वजह से नये बस स्टैंड से बस परिचालन करने से इनकार करते हुए हड़ताल पर चले गये. बस परिचालन ठप रहने का शनिवार को दूसरा दिन है. हालांकि नगर निगम प्रशासन ने आनन-फानन में शुक्रवार की शाम नये बस स्टैंड का उद्घाटन किया.
वहीं बस स्टैंड निर्माण कार्य में सिर्फ मिट्टी भरायी का कार्य हुआ है. न तो वहां यात्रियों के लिए शेड ही बनाया गया है और न ही बुनियादी सुविधाएं ही उपलब्ध करायी गयी हैं. निर्माण कार्य के रफ्तार को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मानक के अनुरूप बस स्टैंड तैयार होने में अभी एक वर्ष से अधिक का समय लगेगा. दूसरी सबसे बड़ी वजह बस मालिकों व बस परिचालन के लिए गौशाला रेलवे गुमटी पर आरओबी का नहीं होना है.
वर्तमान में घंटों गौशाला गुमटी बंद रहने की वजह से दोनों तरफ जाम लगा रहता है. बस परिचालन से जाम और बढ़ जायेगा. बस मालिकों का कहना है कि नये बस स्टैंड से जब बस खुलेगी, तो गंतव्य स्थान तक कब पहुंचेगी, यह कहना मुश्किल होगा. अभी कटिहार से पूर्णिया जाने में 45 मिनट से एक घंटे का समय लगता है, जबकि नये बस स्टैंड से बस खुलने के बाद दो तीन घंटे का समय लग सकता है.