17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवायद . शराबबंदी काे सफल बनाने में लगा रहा जिला प्रशासन

अंितम दिन दुकानों पर उमड़ी भीड़ अधिकारियों की टीम शराब जब्त व नष्ट करने में लगी रही पहली अप्रैल से शराब बंदी की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार होने की वजह से शराब बिक्री के आज आखिरी दिन होने की वजह से देशी शराब की खुदरा दुकानों में आम दिनों की तुलना में अत्याधिक भीड़ रही. […]

अंितम दिन दुकानों पर उमड़ी भीड़

अधिकारियों की टीम शराब जब्त व नष्ट करने में लगी रही
पहली अप्रैल से शराब बंदी की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार होने की वजह से शराब बिक्री के आज आखिरी दिन होने की वजह से देशी शराब की खुदरा दुकानों में आम दिनों की तुलना में अत्याधिक भीड़ रही. खासकर दुर्गास्थान चौक, पटेल चौक, डहेरिया, न्यू मार्केट, मिरचाईबाड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों पर भीड़ देखी गयी. कई शराब खरीदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वह दस दिन का शराब स्टॉक कर लिये हैं. वहीं दूसरी तरफ शराब दुकानदारों में भी शराब बेचने को लेकर बैचेनी साफ दिख रही थी.
शराबबंदी की घोषणा से सबसे ज्यादा महिलाएं खुश
मध्य रात्रि के बाद शराब की बिक्री पर रोक लगने से सबसे ज्यादा खुश महिलाएं है. कई महिलाओं ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए सरकार को धन्यवाद भी दिया है. साथ ही यह उम्मीद भी जतायी है कि शराबबंदी के निर्णय को कठोरता से लागू किया जायेगा. चोरी-छिपे शराब उत्पादन व उसकी बिक्री को कठोरता से रोकना होगा.
महिला नेत्री शांता देवी ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बंद होने से घरेलू हिंसा पर रोक
लगेगी. पूनम झा ने कहा कि शराब पर रोक लग गयी है, लेकिन अधिकारियों को इस पर पैनी नजर रखनी होगी, तभी शराबबंदी सफल होगी. रंभा देवी ने कहा कि सरकार का फैसला स्वागत योग्य है.
अब गांव से शराब बंद होने के बाद घरेलू व आपसी विवाद में कमी आयेगी. महिला नेत्री शोभा जायसवाल भारती ने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार ईमानदारी से प्रयासरत है. अब अधिकारियों को सतर्क रहना होगा. शराब की वजह से सैकड़ो घर तबाह हो गये हैं. महिला नेत्री छाया तिवारी ने कहा कि शराबबंदी से महिलाओं को सबसे अधिक राहत मिलेगी. गामी टोला की सुनीता देवी ने कहा कि जिला प्रशासन को सरकार की तरह शराबबंदी के लिए सख्त रवैया अपना होगा.
जिला प्रशासन का पूरा महकमा सरकार के कड़े रुख के चलते शराबबंदी को लेकर गुरुवार को मुस्तैद दिखा. दूसरी तरफ शुक्रवार से शराबबंदी होने की सूचना मात्र से ही खास कर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वहीं आदतन शराबियों में मायूसी दिख रही है. कारण शराब नहीं मिलने के साथ ही उन पर निगरानी होना है.
कटिहार : नयी उत्पाद नीति के आलोक में गुरुवार की रात से जिले में शराब की बिक्री पर रोक लग गयी है. डीएम ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन द्वारा शराबबंदी को लेकर जारी संयुक्त आदेश के बाद उनके द्वारा निगरानी भी की जा रही है. रात में उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकृत शराब दुकानों में बचे हुए शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
जिला प्रशासन का पूरा महकमा सरकार के कड़े रुख के चलते शराब बंदी को लेकर मुस्तैद दिखा. दूसरी तरफ शुक्रवार से शराबबंदी होने की सूचना मात्र से ही खास कर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वहीं आदतन शराबियों में मायूसी दिख रही है. आदतन शराबियों में मायूसी दिखने का कारण शराब नहीं मिलने के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर से उनके ऊपर निगरानी रखना भी है.
सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजर
उल्लेखनीय है कि नयी उत्पाद नीति शुक्रवार से प्रभावी हो जायेगी. उत्पाद विभाग व मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर डीएम ने जिले में शराबबंदी को लेकर कई तरह की रणनीति बनायी है. जिला प्रशासन के स्तर से राज्य के सीमावर्ती इलाके में विशेष नजर रखी जा रही है. डीएम इसके लिए झारखंड के साहेबगंज व पश्चिम बंगाल के मालदा तथा उत्तर दिनाजपुर के जिला प्रशासन से सहयोग करने को लेकर दो चरणों में बैठक कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें