पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश कटिहार : पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र प्रसाद सिन्हा शुक्रवार को कटिहार पहुंचे. समाहरणालय में सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. श्री सिन्हा ने कंट्रोल रूम व जीपीएस लगे पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. […]
पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
कटिहार : पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र प्रसाद सिन्हा शुक्रवार को कटिहार पहुंचे. समाहरणालय में सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. श्री सिन्हा ने कंट्रोल रूम व जीपीएस लगे पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इसके बाद श्री सिन्हा ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीआइजी ने पंचायती चुनाव के मद्देनजर एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने झारखंड व पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती क्षेत्रों पर पंचायत चुनाव के दौरान गतिविधि तेज कर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. श्री सिन्हा ने सभी पुलिस पदाधिकारी को पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का भी पालन करने का निर्देश दिया. अगर किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर, पुलिस मामले की जांच करे. हर हाल में पंचायत चुनाव जिलें में शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो.
श्री सिन्हा ने जिले में अपराधिक गतिविधियां व थाना में दर्ज कांड की समीक्षा की. लूट, हत्या, दहेज उत्पीड़न सहित जघन्य कांड घटना की समीक्षा की तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारी को कांड के निष्पादन में तेजी लाने का सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकार को निर्देश दिया. डीआईजी श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर कायम रहे. दिवा गस्ती व रात्री गस्ती सहित बेहतर पुलिसिंग का निर्देश दिया.
उन्होंने कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू यादव को अनुमंडल थाना क्षेत्र के थाना में दर्ज कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.