27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम क्षेत्र में शराब की 16 दुकानें होंगी आवंटित

सभी दुकानों पर सुरक्षा बलों की होगी तैनाती कटिहार : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णत: शराब की दुकान बंद होगी. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गयी है. बीते शनिवार को आबकारी विभाग के सचिव पूर्णिया पहुंचे व कोशी क्षेत्र के चार जिला के जिलािधकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में […]

सभी दुकानों पर सुरक्षा बलों की होगी तैनाती

कटिहार : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णत: शराब की दुकान बंद होगी. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गयी है. बीते शनिवार को आबकारी विभाग के सचिव पूर्णिया पहुंचे व कोशी क्षेत्र के चार जिला के जिलािधकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में सचिव के के त्रिपाठी ने यह निर्देश दिया कि हर हाल में ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकान बंद होनी चाहिए.
किसी भी हाल में अवैध शराब का कारोबार नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा जिले के समीवर्ती राज्य से अगर शराब आती है तो उक्त क्षेत्र को भी चिन्हित करने का निर्देश देते हुए वहां पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्देश दिये है.
निगम क्षेत्र में होंगी 16 दुकानें : उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो जायेगी और निगम क्षेत्र में सिर्फ 16 दुकान ही आवंटित होंगी. जिले के सभी दुकानें बिहार स्टेट बेबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की अधीनस्थ चलेगी. दुकानों में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. सीसीटीवी कैमरा व अन्य सुविधा मुहैया जिले के सभी दुकानों पर महैया करायी जायेगी. दुकान में आने वाले उपभोक्ता को बकायदा शराब लेने पर उन्हें उसकी रशीद दी जायेगी.
दुकान का समय सीमा निर्धारित रहेगा सरकारी बंदी के दिन शहरी क्षेत्र के सभी दुकान पूर्णत: बंद रहेगा. उत्पाद अधीक्षक ने यह भी कहा कि दुकान में सिर्फ शराब की खरीददारी उपभोक्ता कर सक ते है वहां या उसके आसपास अवैध रूप से शराब पीने पर उन लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. मुख्य चौक चौराहे या किसी दुकान, होटल या अन्य स्थान पर शराब पीने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें