आबादपुर : बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा खेल मैदान में लगुआ बेलवा क्रिकेट कमेटी की ओर से एलबी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया भानु राय ने की. उद्घाटन मैच कोतोल (बंगाल) व कटिहार की टीम के बीच खेला गया. उक्त मैच में कटिहार की […]
आबादपुर : बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा खेल मैदान में लगुआ बेलवा क्रिकेट कमेटी की ओर से एलबी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया भानु राय ने की. उद्घाटन मैच कोतोल (बंगाल) व कटिहार की टीम के बीच खेला गया.
उक्त मैच में कटिहार की टीम ने कोतोल को 23 रनों से हराया.
उक्त आयोजन में मो चांद, मो जहरूल, नसीम अख्तर, मो सद्दाम, लालटू महलदार, मो सईद, मो सज्जाद, गौर महलदार, मो कैश, मो सशजुल, मो नौशाद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.