27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभा रेलवे स्टेशन परिसर से अतक्रिमण हटाने गयी रेल पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना

लाभा रेलवे स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने गयी रेल पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना आधे दुकानों को हटाने के बाद रोकनी पड़ी कार्रवाई फोटो नं. 31,32,33 कैप्सन-अतिक्रमण हटाने पहुंची रेल पुलिस, इस तरह कुछ दुकानों को हटाया गया, धरना देकर विरोध जताते प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लाभा रेलवे स्टेशन की जमीन पर […]

लाभा रेलवे स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने गयी रेल पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना आधे दुकानों को हटाने के बाद रोकनी पड़ी कार्रवाई फोटो नं. 31,32,33 कैप्सन-अतिक्रमण हटाने पहुंची रेल पुलिस, इस तरह कुछ दुकानों को हटाया गया, धरना देकर विरोध जताते प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लाभा रेलवे स्टेशन की जमीन पर अतिक्रमण किये दुकानदारों को हटाने गयी रेल पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. भारी विरोध की वजह से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई को बीच में रोक कर रेल पुलिस को लौटना पड़ा. दरअसल कटिहार-मालदा रेलखंड के लाभा स्टेशन के समीप रेलवे जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गये मजिस्ट्रेट सीओ अरुण कुमार सरोज के नेतृत्व में रेल इंस्पेक्टर बी आलम खान, सुमेर सिंह, आइओडब्लू राम विनोद मंडल, एसआइ एसके मंडल, सीबी गोरांग गोपाल, आरपीएफ मो मोज्जम अली, रशीद अंसारी, जगदीश रजक व हरिशंकर रजक, सिविल रोशना ओपी अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह के साथ दर्जनों रेल व सिविल पुलिस के द्वारा स्टेशन के सटे करीब 20-25 दुकानों को हटाया गया. वहीं शेष बचे करीब 20-25 दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई के दौरान भारी विरोध की वजह से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. राजद नेता राजेश गुरनानी के नेतृत्व में फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के विरोध में एक दिवसीय सामूहिक उपवास कर एवं धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. वहीं मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सरोज, ओपी अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह एवं रेलवे इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने बताया कि जिला के आदेशानुसार तत्काल अतिक्रमण को अगले आदेश तक रोका गया है. इधर दुकानदारों ने 140 दुकानदार को बसाने, रेलवे के 108 एकड़ जमीन पर उद्योग खुलवाने, रौतारा स्टेशन को न्यू कटिहार स्टेशन में परिवर्तित करने एवं मानवता के नाते रेल जमीन पर निर्धन, महादलित परिवारों को न उजाड़ने की मांग की है. इस मौके पर विशुनदेव साह, प्रयाग साह, बालदेव चौधरी, ललन पासवान, मो मुख्तार, कुंदन मंडल, विक्की पोद्दार, मनोज साह, मो गुड्डू, मो नस्बीर, मो आजाद, मो मिस्टर के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. वर्षों से दुकान लगा कर रोजी-रोटी की कर रहे जुगाड़ लाभा रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदार वर्षों से अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए दुकानदारी कर रहे हैं. जितने भी दुकानदार वहां हैं सभी गरीब परिवार से ताल्लुकात रखते हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बड़ी संख्या में रेल पुलिस एवं सिविल पुलिस अतिक्रमण किये दुकानदारों को हटाने पहुंची. इतनी बड़ी संख्या में पुलिस को देख गरीब दुकानदारों की बोलती ही बंद हो गयी. आनन-फानन में कई दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया. इस दौरान लाख आरजू मिन्नत करने के बावजूद रेल पुलिस ने किसी की एक भी नहीं सुनी. दुकानों व समानों को बरबाद होता देख दुकानदारों का गुस्सा बढ़ने लगा. इसी दौरान राजद नेता राजेश गुरनानी के वहां पहुंचने से फुटपाथी दुकानदारों का हौसला बढ़ गया. इसके बाद लोगों ने विरोध जताते हुए अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें