लूट मामले में पांच आरोपी धरायेचार मोटरसाइकिल जब्त, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी फोटो-9 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन.प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना व सहायक थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हुई लूटपाट में पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली. लूट प्रकरण में शामिल अपराधियों की पहचान कर पुलिस ने पांच अभियुक्तों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से धर दबोचा. धराये अपराधी की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि पुलिस के हाथों न तो लूट की राशि ही लगी और न ही सरगना धराया है. पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बढ़ती घटना को देख कर एक एसआइटी का भी गठन किया है, जिसके अंतर्गत कटिहार एसडीपीओ सहित कई थाना के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. मालूम हो, लूट की घटना के बाद एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात भर छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी. पुलिस ने लाइनर सहित पांच अपराधी को धर दबोचा. साथ ही घटना में शामिल चार मोटरसाइकिल जिसमें दो अपाची, एक यामाहा तथा एक पल्सर गाड़ी जब्त किया है. इस संदर्भ में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने मंगलवार को नगर थाना परिसर में प्रेस कांन्फ्रेस किया. एसपी ने यह बात भी स्वीकार किया कि बीते कुछ दिनों में जिले में अपराध की घटना में वृद्धि हुई है. एसपी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी अपराध पर अंकुश लगे और उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित हो. एसपी ने अपराध की घटना को रोकने व उक्त मामले के उद्भेदन के लिए एसआइटी टीम का भी गठन किया गया है. बीती रात चली छापेमारी अभियान में एसपी डॉ सिद्धार्थ, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष के एन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष बिनोद सिंह, मनसाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार अपराधीपुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें मो मोनू, टुन्ना उर्फ उत्तम पासवान, सलीम डॉन, बदरू उर्फ बदरूद्दीन, जाफर शामिल हैं. अपराधियों की हुई पहचानबीते सोमवार को दिनदहाड़े सहायक थाना क्षेत्र के सहायक थाना से महज पचास मीटर की दूरी से बैंक से निकल रहे कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये थे. घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया था, लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि मो अली व संजीत यादव मधेपुरा निवासी ने कपड़ा व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. संजीत यादव जो नगर थाना क्षेत्र में किराये के मकान पर रहता है उक्त दोनों अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि अली के पिता मंगल बाजार में घड़ी की दूकान चलाते हैं. गैस एजेंसी लूटकांड का आरोपी धरायाभारत गैस एजेंसी लूटकांड में कुख्यात अपराध कर्मी मो मोनू पिता मो आलम इस्लामपुर थाना नगर को गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि अपराधी के घर से घर से लूट में शामिल अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया है. जिस घटना में गैस एजेंसी कर्मी टुन्ना उर्फ उत्तम पासवान ड्राइवर टोला निवासी ने लाइनर का काम किया था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. मोबाइल व्यवसायी से लूटकांड बीते सोमवार को शहर के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े मोबाइल व्यवसायी राजा केशरी के साथ तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. घटना को लेकर पुलिस ने मो सलीम डॉन पिता मो मंजूर महमूद चौक, नगर थाना को गिरफ्तार किया है. पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी मो सलीम ने लूट में अपनी संलिप्ता बतायी तथा घटना में शामिल अभियुक्तों के नाम भी पुलिस को बताया. उसकी निशानदेही पर एक अन्य घटना में शामिल अपराधकर्मी बदरू उर्फ बदरूदीन पिता अली हसन रामपाड़ा नगर थाना एवं मो जाफर पिता शेख उस्मान नारायणपुर बोलिया थाना मनिहारी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास कई मोबाइल व सीम भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी सघनता से जांच की जा रही है.
लूट मामले में पांच आरोपी धराये
लूट मामले में पांच आरोपी धरायेचार मोटरसाइकिल जब्त, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी फोटो-9 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन.प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना व सहायक थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हुई लूटपाट में पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली. लूट प्रकरण में शामिल अपराधियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement