28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा की समस्या संग्रह शिविर में उमड़े लोग

कटिहार: हसनगंज प्रखंड अंतर्गत जगरनाथपुर पंचायत के लखनपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित लोजपा के 15 वें समस्या संग्रह शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को आवेदन देकर जानकारी दी. मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि कृषि, किसान व गरीबी उन्मूलन के लिए चलाये […]

कटिहार: हसनगंज प्रखंड अंतर्गत जगरनाथपुर पंचायत के लखनपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित लोजपा के 15 वें समस्या संग्रह शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को आवेदन देकर जानकारी दी. मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि कृषि, किसान व गरीबी उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे तमाम योजनाओं में व्यापक अनियमितता है. शिविर में मिल रहे सैकड़ों आवेदन विकास का पोल खोल रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गरीब वृद्ध व विधवा पेंशन से वंचित हो रहे हैं. लखनपुर के 85 वर्षीय लिलमनी देवी विधवा है. गरीबी से बेहाल है. इन्हें सरकार की ओर से चलायी जा रही किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों ने वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, बीपीएल, एपीएल, कन्या विवाह योजना, विधवा पेंशन, पेयजल, शौचालय, बिजली, सड़क, स्कूल, मैट्रिक पास लड़कियों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं से वंचित होने के सवाल पर आवेदन दिया. लखनपुर में तीन वर्ष पूर्व ही विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. कमला नदी पर पूल नहीं होने से ग्रामीणों व किसानों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि समस्याओं से पीड़ितों की आवाज गांवों में ही गुम हो जा रही है. कोई सुनने वाला नहीं है. श्री कुणाल ने कहा कि लगातार एक वर्ष से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए मसस्या संग्रह शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमं डीएम के नाम से बने आवेदन लिये जाते हैं. एक पत्र पार्टी के स्मार पत्र के साथ डीएम के जनता दरबार में सौंपा जाता है. कार्यक्रम का संचालन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जलील, युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद साह, मुकेश ठाकुर, रामनाथ मंडल, अशोक झा, अजरुन यादव, मो. असलम खान, अशोक महतो, श्यामलाल महतो, रामानंद महतो, चंद्र किशोर महतो, जयप्रकाश महतो, रामेश्वर महतो, गोवर्धन महतो, विपिन बिहारी महतो, सुलोचना देवी की शिविर में सक्रिय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें