28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू मार्केट कब होगी अतिक्रमण मुक्त

परेशानी. बीच सड़क पर लगती है सब्जी मंडी, आवागमन होता है बाधित कटिहार : नगर के न्यू मार्केट रोड के बीचो-बीच रोजाना सब्जी मंडी लगती है. इससे स्थानीय लोगों तथा वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि यह सड़क अतिक्रमण के कारण सड़क की जगह सब्जी मंडी […]

परेशानी. बीच सड़क पर लगती है सब्जी मंडी, आवागमन होता है बाधित
कटिहार : नगर के न्यू मार्केट रोड के बीचो-बीच रोजाना सब्जी मंडी लगती है. इससे स्थानीय लोगों तथा वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि यह सड़क अतिक्रमण के कारण सड़क की जगह सब्जी मंडी ही प्रतीत होती है.
सड़क पर साइकिल, रिक्शा, बाइक तथा बड़े एवं छोटे वाहनों का गुजरना मुश्किल भरा होता है. सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक यहां सब्जियाें की दुकान सजी रहती है. यहां खरीदार करने वाले लोग भी अपने वाहन बीच सड़क पर लगा देते हैं. इस परिस्थिति का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. इस प्रकार की स्थिति प्रधान डाक घर से लेकर गुरुद्वारा तक बनी रहती है.
यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन ने संयुक्त रूप से कई बार अभियान चलाया है, परंतु कुछ दिन बाद पुन: सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस पहल नगर प्रशासन या जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है.
जगह नहीं मिलने के कारण सड़क के बीच लगती है मंडी: न्यू मार्केट स्थित इस सड़क पर सब्जी मंडी वर्षों से लगायी जाती है.
क्योंकि एक ओर तो न्यू मार्केट के भीतर पर्याप्त जगह नहीं है. जो है भी, उसमें अधिकांश थोक विक्रेताओं द्वारा सब्जी आदि का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है और कुछ भू-भाग को गोदाम के रूप में उपयोग किया जाता है.
इसके चलते छोटे-छोटे सब्जी विक्रेताओं को दुकान के लिए जगह नहीं मिलती और छोटे दुकानदार सड़क पर दुकान लगा कर सब्जी, फल आदि बेचते हैं.
सड़क किनारे कचरे का अंबार: न्यू मार्केट में जहां एक ओर अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य रहता है. वहीं दूसरी ओर दैनिक रूप से जमा हो रहे कचरे को सड़क किनारे छोड़ दिया जाता है.गंदगी एवं दुर्गंध से इस होकर गुजरने वाले लोग परेशान रहते हैं.
कहते हैं नगर आयुक्त: मामले में नगर आयुक्त सह अपर समाहर्ता जफर रकीब ने बताया क तत्काल न्यू मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करने की कोई योजना नहीं है. जल्द ही इस दिशा में योजना बना कर कार्रवाई की जायेगी.
नगर निगम की बैठक में लिया जाता है निर्णय, नहीं होती कार्रवाई
आमलोगों की समस्या को देखते हुए कभी-कभार प्रशासन द्वारा अभियान चला कर दौरान सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है. लेकिन इच्छाशक्ति की कमी एवं निगरानी के अभाव में पुन: दुकान लगनी शुरू हो जाती है.
आमलोगों एवं पार्षदों के दबाव पर निगम की मीटिंग में अतिक्रमण हटा कर सड़क को साफ-सुथरा करने का निर्णय अवश्य लिया जाता है. लेकिन धरातल पर कोई पहल देखने को नहीं मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें