27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू काम करने वाली नाबालिग से दुष्कर्म

घरेलू काम करने वाली नाबालिग से दुष्कर्म प्राथमिकी दर्ज, तीन माह बाद भी कार्रवाई नहींएसपी को आवेदन देने कटिहार पहुंची पीड़िता प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना क्षेत्र के निमौल निवासी एक पिता ने गरीबी से तंगहाल आकर अपनी पुत्री को एक परिचित के यहां घरेलू काम के लिए भेज दिया था, लेकिन उसे क्या पता था कि […]

घरेलू काम करने वाली नाबालिग से दुष्कर्म प्राथमिकी दर्ज, तीन माह बाद भी कार्रवाई नहींएसपी को आवेदन देने कटिहार पहुंची पीड़िता प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना क्षेत्र के निमौल निवासी एक पिता ने गरीबी से तंगहाल आकर अपनी पुत्री को एक परिचित के यहां घरेलू काम के लिए भेज दिया था, लेकिन उसे क्या पता था कि उस घर में उसकी पुत्री दुष्कर्म का शिकार बन जायेगी. जब पीडि़ता के साथ दुष्कर्म की बात सामने आयी, तो आरोपी पक्ष ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन दिया व इस बात को घरवालों से छुपाने को कहा. इधर महज 12 साल की पीड़िता गर्भवती हो गयी, तो घर के सदस्यों ने मिल कर आजमनगर बाजार में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अारोपी के घर पहुंचे, तो वहां आश्वासन मिला कि दोनों की शादी करवा देंगे. इस दौरान पंचायत भी बैठी. पंचायत में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों की शादी करवा दी जायेगी, लेकिन इसके बाद आरोपी परिवार ने अपने पुत्र को घर से भगा दिया. मामले में पीडि़त परिवार आजमनगर थाना पहुंचा व आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. हालांकि घटना को तीन माह बाद भी अबतक नामजद की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गुरुवार को मामले में एसपी से मिलने व आवेदन देन पीड़ित परिवार कटिहार पहुंचा, लेकिन एसपी के अवकाश पर रहने के कारण पीडि़त परिवार की उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. पीडि़त परिवार ने आवेदन में कहा है कि पीड़िता का पिता निर्धन है. मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता है. इसी क्रम में उसके पास रहिदा खातून पति स्व नुरउद्दीन आयी और उसकी बारह वर्षीय पुत्री को घरेलू काम के लिए उसे अपने साथ ले गयी. इस क्रम में बच्ची का ठीक से ध्यान रखने की बात भी रहिदा ने कही थी. मालिक सोहेल ने किया दुष्कर्मआवेदन में कहा है कि रहिदा के घर के सभी काम काज को नाबालिग अच्छे ढंग से करती थी. इस दौरान रहिदा के पैंतीस वर्षीय पुत्र साहेल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर रहिदा व उसके घरवालों ने पीड़िता को बहला कर कहा कि इस बात का जिक्र किसी से नहीं करना. तुम दोनों का निकाह करा देगें. इस घटना के बाद आरोपी नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बना रहा. और वह गर्भवती हो गयी. निजी चिकित्सक से गर्भपात करायादो माह की गर्भवती होने के बाद रहिदा सहित घर के अन्य सदस्यों ने आजमनगर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया. जब पीडि़ता के परिजन को घटना की जानकारी हुई, तो वे रहिदा से मिले. इस दौरान रहिदा ने भी पीडि़ता के पिता को आश्वासन दिया उसके पुत्र ने गलती की है. इसके लिए पुत्र का उनकी बेटी से निकाह करा देंगे, लेकिन बाद में उसने अपने अरोपी पुत्र को घर से भगा दिया. आरोपी पक्ष प्रभावशाली लोग हैं. इस कारण तीन माह में अबतक पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. पंचायत बैठीघटना के बाबत 14 अक्टूबर को पंचायत भवन में मुखिया पति सिंकदर आजम के प्रतिनिधित्व में पंचायत हुई. इसमें सर्वसम्मति से 0.25 डिसमिल जमीन तथा 25 हजार रुपये मेहर में निकाह तय हुआ. पंचायत के फैसले के बाद भी आरोपी परिवार विवाह से मुकर गया. और आरोपी घर से फरार हो गया. प्राथमिकी दर्जघटना के बाबत पीडि़ता के बयान पर स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 215/15 दर्ज किया गया, लेकिन घटना के तीन माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें