27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हाथ व पैर काट किया घायल

कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को 45 वर्षीय दयानंद सिंह का पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से पैर-हाथ काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भरती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद […]

कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को 45 वर्षीय दयानंद सिंह का पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से पैर-हाथ काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भरती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में दयानंद सिंह उर्फ बल्ला का पड़ोसी भवेश सिंह व उसके भाई बच्चन सिंह, हेचन सिंह, पुत्र अमर कुमार, राजू एवं मुन्ना ने कुल्हाड़ी से मलियाझोल बहियार में दाहिना हाथ व पैर काट दिया.

बगल के खेत में काम कर रहे लों ने उसकी जान बचायी. हालांकि इस दौरान सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पीड़ित के परिवार वालों को दी. जहां से गंभीर अवस्था में दयानंद सिंह को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक ने बताया कि उसकी स्थिति नाजुक है. काफी खून निकल गया है.

दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह कट गयी है तथा दाहिने हाथ का स्थिति भी ऐसी ही है. उसे बेहतर इलाज की आवश्यकता है और पूर्णिया रेफर किया जा रहा है. दयानंद की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि भवेश सिंह से कई वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. रविवार को भी खेत में विवाद हुआ था तथा भवेश बोला था कि दयानंद तुम्हारा हाथ-पैर काट देंगे.

उसने घटना को अंजाम दे दिया. अब हमारे मेरे पुत्र रूपेश व मुकेश सहित परिवार का भरन-पोषण कैसे होगा तथा इलाज के लिए भी हमारे पास राशि नहीं है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीण क्षुब्ध हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. वहीं घटना में शामिल सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें