कटिहार : कटिहार जंक्शन पर यात्रा समाप्त कर प्लेटफाॅर्म से बाहर निकलने वालों से टिकट कलेक्शन करने के लिए रेलवे गेट पर कोई टिकट संग्राह (टीसी) के मौजूद नहीं रहने से बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए पौ-बारह साबित हो रहा है. जबकि अपराधी तत्वों को भी धड़-पकड़ से बच कर निकल भागने का सुनहरा मौका अवश्य मिलता है.
भले ही रेलवे प्रशासन द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चला कर ट्रेनों एवं प्लेटफाॅर्मों में बिना टिकट यात्री को पकड़ कर जुर्माना वसूल किया जाता है, लेकिन बिना टिकट यात्रा करने वाले अभ्यस्त लोग सफल अवश्य होते हैं. यही हाल सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मी की लापरवाही के कारण अपराधी तत्व सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बता कर तस्करी का सामान, अपराध में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को बाहर से भीतर और भीतर से बाहर ले जाने में सफल होते हैं.