24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण पर दिया जोर

अपराध नियंत्रण पर दिया जोरचेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक फोटो- 12 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व चेंबर के लोग.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए शहर में मौन जुलूस निकाला था. जिसे लेकर पूर्णिया एसपी सह कटिहार […]

अपराध नियंत्रण पर दिया जोरचेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक फोटो- 12 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व चेंबर के लोग.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए शहर में मौन जुलूस निकाला था. जिसे लेकर पूर्णिया एसपी सह कटिहार प्रभारी एसपी निशांत तिवारी के निर्देश पर कटिहार नगर थाना में एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष नारायण, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी सहित अन्य सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बैगानी ने कहा कि जिले में जिस कदर सिलसिलेवार ढंग से अपराधियों ने अपराध की घटना को अंजाम दे रहे है. वैसी स्थिति आजतक जिले में नहीं हुई है. पूर्व भी अपराधियों के द्वारा लूटपाट की वारदात होती थी. लेकिन उन घटनाओं का उद्भेदन भी होता था और अपराधी की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित होती थी जो की अभी नहीं हो पा रही है. पुलिस किस कदर सुरक्षा व्यवस्था में रहती है कि दिन दहाड़े लूटपाट व छिनतई की वारदात अपराधी अंजाम देकर निकलते बनते है. चेंबर के पदाधिकारियों ने यह कहा कि अगर शीघ्र ही जिले में विधि व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो चेंबर अनवरत आंदोलन करते रहेगी. -विधि व्यवस्था में सुधार के लिए सहयोग की अपीलबैठक में उपस्थित एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष ने चेंबर सहित अन्य लोगों से कहा कि बीते माह से पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच काफी दूरी आ गयी है. जिसे अपने स्तर से सुधार कर पुलिस व पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनायेंगे, जिससे आम लोगों के सहयोग से अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस को सफलता हासिल हो. वहीं एसडीपीओ श्री यादव ने कहा कि विधि व्यवस्था में सुधार व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारी सहित सुरक्षा बलों व दिवा गश्ती, रात्रि गश्ती सहित अन्य बलों में काफी बदलाव किया गया है. थोड़े समय के बाद सभी कुछ नियंत्रण हो जायेगा व अपराध व अपराधियों पर भी नकेल कस लिये जायेंगे. मौके पर अनिल चमडि़या, जगदीश प्रसाद साह, शिव प्रकाश गाड़ोदिया, निर्मल डालमिया, संतोष गुप्ता, संजय कटारूका, दिलीप केजरीवाल, प्रेमनाथ प्रसाद, लक्ष्मी अग्रवाल, सुबोल कुमार साहा राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें