चोरी के वाहन के साथ चालक को दबोचा फोटो नं. 31 कैप्सन-चारी का पकड़ा गया वैन. प्रतिनिधि, फलका छपरा से चोरी की गयी एफसीआइ माल ढोने वाली पिकअप वैन रविवार को छपरा पुलिस व कटिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से एनएच-77 के डुम्मर के समीप छापा मार कर बरामद कर लिया. चोरी कर वाहन को मालदा जिला ले जाया जा रहा था. मालूम हो कि छपरा जिला से बीआर-04जे-2101 पिकअप वैन पिछले दिनों चोरी हुई थी. उस गाड़ी में जीपीएस यंत्र लगा हुआ था. उसी आधार पर छपरा पुलिस ने वाहन का पीछा किया, परंतु वाहन का चालक काफी शातिर था. वह कई जिलों को पार कर कटिहार जिला पहुंच गया था, परंतु पुलिस का साहस भी काफी बुलंद होता है. छपरा पुलिस ने कटिहार के एसपी से संपर्क साधा. तत्पश्चात कटिहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीएसपी लाल बाबू यादव के नेतृत्व में एक टीम बनायी. जिसमें कोढ़ा इंस्पेक्टर बीएन सिंह, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, पोठिया ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष, फलका थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री को कुरसेला से कोढ़ा तक एनएच-31 पर तैनात कर दिया. फलस्वरूप दिन के लगभग 12 बजे चोरी की गयी वाहन व चालक को पकड़ लिया गया. चालक ने जो बयान दिया, उससे पुलिस की नींद उड़ गयी. लखीसराय के दक्षिण सराय गांव का चंदन राय उस क्षेत्र के वाहन दस हजार रुपया लेकर मालदा बंगाल पहुंचाता है. यह सारा कार्य सरैया कोठी के एक शातिर दलाल मनोज शिवानी करता है. वह चोरी की गाड़ी कम कीमत में खरीदता है और वाहन मालदा जिले के बंगाल में बेच देता है. चालक ने आगे बताया कि इस महीने में उन्होंने तीन चोरी की पिकअप सफेद रंग का बंगाल पहुंचाया है. बहरहाल इस चोरी हुई वाहन के पकड़े जाने से कई जिलों के वाहन चोरों का भंडा फोड़ हो जायेगा. यह कटिहार जिला के पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. वहीं डीएसपी लाल बाबू यादव आरोपी चालक से गहन पूछताछ कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
चोरी के वाहन के साथ चालक को दबोचा
चोरी के वाहन के साथ चालक को दबोचा फोटो नं. 31 कैप्सन-चारी का पकड़ा गया वैन. प्रतिनिधि, फलका छपरा से चोरी की गयी एफसीआइ माल ढोने वाली पिकअप वैन रविवार को छपरा पुलिस व कटिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से एनएच-77 के डुम्मर के समीप छापा मार कर बरामद कर लिया. चोरी कर वाहन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement