ईंट भट्टा में नियमों की हो रही अनदेखीजांच पड़ताल के नाम पर होती है खानापूर्ति फोटो नं. 35 कैप्सन-नियमों को नजरअंदाज कर ईट भट्टा का हो रहा संचालन.प्रतिनिधि, कटिहारअनुमंडल क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठों में नौनिहालों से काम कराया जाता है. हालांकि ईंट भट्ठा मालिक इस कारोबार से मालामाल हो रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अनुमंडल क्षेत्र के आजमनगर, बारसोई, कदवा, बलरामपुर इन चारों प्रखंडों में ठंड की दस्तक के साथ ईंट भट्ठों का संचालन शुरू हो चुका है. अधिकांश भट्ठों में बाल मजदूरों से काम लेने का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है. वैसे जिन उम्र में बच्चे ईंट भट्ठों में ईंट से लदा ठेलागाड़ी खींचते हैं व कुदाल भांजते हैं. ये समय उनको वहां से मुक्त करा कर उनके हाथों में तख्ती व पेंसिल थमाने का है. जानकारों का कहना है कि तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने अपने कार्यकाल के दौरान तमाम ईंट भट्ठा संचालकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे. परंतु उनमें खास निर्देश था कि बाल मजदूरों से कोई काम न लें. इसका बेहतर पालन भी हुआ था. ऐसे बच्चों के लिए बाल श्रमिक विशेष विद्यालय भी खोले गये थे. परंतु ढूंढ़ते रह जाओगे मिलने वाला नहीं है. सूत्रों का बताना है कि बंगाल के व्यवसायियों द्वारा अनुमंडल बारसोई क्षेत्र में ईंट भट्ठा संचालित कर बिहार की मिट्टी से निर्मित ईंटों की खपत बड़े पैमाने पर बंगाल में किया जा रहा है. चिमनियों से निकल रहे विषैले काले धुएं से वातावरण दूषित हो रहा है. बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. नियमों के मुताबिक भट्ठा स्थल पर सूचना पट लगाना है. उसमें भट्ठा का ब्योरा, उत्पाद शुरू करने की तिथि के अलावा भट्ठा में कितने मजदूर कार्यरत हैं व उनके लिये मुकम्मल व्यवस्था क्या है का जिक्र करना होता है. अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई का नियम है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
ईंट भट्टा में नियमों की हो रही अनदेखी
ईंट भट्टा में नियमों की हो रही अनदेखीजांच पड़ताल के नाम पर होती है खानापूर्ति फोटो नं. 35 कैप्सन-नियमों को नजरअंदाज कर ईट भट्टा का हो रहा संचालन.प्रतिनिधि, कटिहारअनुमंडल क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठों में नौनिहालों से काम कराया जाता है. हालांकि ईंट भट्ठा मालिक इस कारोबार से मालामाल हो रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement