ट्रक की चपेट में आने से हुई थी पप्पू की मौत
लोग बोले क्या होगा दोनों बच्चों का जीवन
कटिहार: सड़क हादसे में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से पप्पू की मौत हो जाने से पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. पप्पू ही उस परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिसकी मौत हो जाने के बाद अब उसके परिवार का बोझ कौन उठायेगा यह सबसे बड़ा प्रश्न है. ज्ञात हो कि मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शरीक होने के लिए पप्पू सुबह ही घर से तैयार होकर निकला था. शुक्रवार होने की वजह से सभी जुम्मा का नमाज अदा करने के लिए जुलूस 12 बजे तक इमामबाड़े में पहुंच चुंकी थी. उसके बाद सभी अपने घर लौट रहे थे. उसी क्रम में पप्पू भी अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में एक ट्रक की चपेट में पप्पू आ गया. यह ट्रक मधेपुरा की ओर से बालू खाली कर लौट रहा था. पप्पू की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मामले में जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा के तौर पर 15 सौ रुपये कबीर अंत्येष्टि का व कुछ अन्य मुआवजे की राशि की भी घोषणा की गयी है.