समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में हुई घटना
बेगूसराय जिले में कराया जा रहा घायल का इलाज
घटना का कारण पूर्व की आपसी रंजिश
खगड़िया: अलौली थाना क्षेत्र के भिखारीघाट के पूर्व मुखिया शर्मा यादव को गुरुवार को समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के बटरडिहा गांव में अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में उन्हें परिजन बेगूसराय में इलाज कराने के लिए भरती कराया. घटना के संबंध में अलौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वे सुबह किसी काम से उस गांव में गये हुए थे, तभी वहां पूर्व से घात लगाये बैठे उनके ही गांव के प्रमोद यादव ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गये. बताया जाता है कि उन्हें दो गोली लगी है. हालांकि बाद में गांव के ही लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. प्रमोद को ग्रामीणों ने हाजीपुर गांव से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का कारण पूर्व की आपसी रंजिश बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि घटना समस्तीपुर जिले में हुई है. जब तक मामला दर्ज नहीं हो जाता है, तब तक आगे की कार्रवाई संभव नहीं है.