डीडीसी ने पिलायी पोलियो की खुराक
कटिहार : जिले में 22 से 27 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी मुकेश कुमार पांडेय व सीएस एसएन झा ने सदर अस्पताल में बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर किया. पांच दिवसीय पल्स उन्मूलन कार्यक्रम में 5.95 लाख चिन्हित घरों में डोर टू डोर पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.
इसमें कूल बच्चे शून्य से पांच वर्ष के 7.04 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है. इस कार्य के लिए कुल 2058 लोगों की टीम को लगाया गया है. इसमें डोर टू डोर में 1626, ट्रांजित टीम में 328, मोबाइल टीम में 37, वन मेन टीम में 77 तथा इन सबकी देखरेख में 645 सुपरवाईजर को लगाया गया है.
मौके पर डीएस बीएन मिश्रा, डब्लूएचओ के अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. बच्चों में पल्स पोलियों का लक्षण पाने पर होगी कार्रवाई सीएस एसएन झा ने पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिले में किसी भी प्रखंड में एक भी बच्चे में अगर पल्स पोलियो के लक्षण दिखने पर उस प्रखंड में तैनात सभी कर्मी व पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
साथ ही इस कार्य में लगे सभी सुपरवाईजर से लेकर अन्य कर्मियों को भी यह निर्देश दिया जाता है कि कार्य में लापरवाही व उसके विरुद्ध किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर वह भी विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहे.