* जिला जज ने किया दो कॉलेजों में लीगल ऐड क्लिनिक का उदघाटन
कटिहार : शहर के दो अलग-अलग कॉलेजों में मंगलावार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय ने लीगल ऐड क्लिनिक का उदघाटन किया. शहर के डीएस कॉलेज के बीसीए भवन एवं सूर्यदेव विधि महाविद्यालय में लीगल ऐड क्लिनिक आमलोगों के लिए खोला गया.
इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि लीगल ऐड क्लिनिक के माध्यम से छात्र-छात्राओं, गरीब, दबे-कुचले लोगों को कानून की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि बीपीएल, एपीएल, महादलित व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के लिए सरकार की ओर से अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है. जो इस क्लिनिक के माध्यम से आमलोगों को सही मार्ग दर्शन करेंगे.
इस अवसर पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज कुमार, प्रतिकुलपति जेपी झा, डीएस कॉलेज के डॉ पवन कुमार झा, डॉ एनके सिन्हा, प्रो रामनिवास शर्मा, प्रो अब्दुल लतीफ हैदरी, सूर्यदेव विधि महाविद्यालय के कांतिबल्लव झा, राजकुमार गुप्ता, अतिकूल हसन तथा छात्र स्वाति कृष्णन, नमित कुमार नयन, अनुज कुमार झा आदि लोग उपस्थित थे.