तीसरे दिन भी मुख्य आरोप फरार शंभू नायक हत्याकांड प्रतिनिधि, कटिहारशंभू नायक की हत्या पर तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. घटना में नामजद तीन आरोपियों में पुलिस ने एक आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है शेष बचे दो अपराधी संजीत राम व छोटू सहनी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. ज्ञात हो कि 13 की रात नगर थाना क्षेत्र के पोश इलाका शिव मंदिर चौक पर शंभू नायक को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या में एक अपराधी ने आगे के पेट की ओर से दूसरे अपराधी ने पीछे से कं धे की ओर से गोली मारा था. गोली लगते ही शराब व्यवसायी शंभू नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ एक आदमी कुछ दूर पर थे जो अपनी अपनी दूकानें बंद कर रहे थे. गोली की आवाज सून सभी शंभू की ओर दौड़ पड़े इतने में अपराधी घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही शंभू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई के बयान पर तीन लोगों को नामजद बताया गया, जिसमें शैलेंद्र सिंह, छोटू साहनी व संजीत राम को नामजद किया गया था. पुलिस ने शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. -आखिर हत्या की वजह क्याहत्या की वजह को लेकर लोगों में चर्चा का विषय है. लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे है. कोई दो लाख की रंगदारी तो कोई कुछ हत्या की सही वजह क्या है पुलिस अबतक इस बात को भी स्पष्ट नहीं कह पा रही है. अपने लोगों के बीच शंभू करता था लीडरशिप मृतक शंभू नायक शराब व्यवसायी था. इसके ग्रुप में तीन से पांच विदेशी शराब की दुकान तथा कई देसी दुकान शामिल था. मृतक नायक अपने समूह का नेतृत्व करता था. इसके अतिरिक्त सालमारी के शराब व्यवसायी संजय गुप्ता सहित अन्य शराब व्यवसायी के साथ भी अलग से कुछ एक दुकानों में भी पार्टनरशिप था. हत्या की वजह क्या है यह तो पुलिसिया अनुसंधान में ही पता चलेगा. फिलहाल शंभू नायक की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया.
BREAKING NEWS
तीसरे दिन भी मुख्य आरोप फरार
तीसरे दिन भी मुख्य आरोप फरार शंभू नायक हत्याकांड प्रतिनिधि, कटिहारशंभू नायक की हत्या पर तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. घटना में नामजद तीन आरोपियों में पुलिस ने एक आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है शेष बचे दो अपराधी संजीत राम व छोटू सहनी अब भी पुलिस गिरफ्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement