27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम से हमला कर तीन लोगों को किया जख्मी

बम से हमला कर तीन लाेगों को किया जख्मीकटिहार के रक्सी गांव की घटना- महिला सहित तीन अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले – शेष तीन अपराधी भागने में सफल- लूट की घटना की साजिश रच रहे थे अपराधीफोटो नं. 30,31,32 कैप्सन-पकड़े गये बम व हथियार, गिरफ्तार आरोपी युवक.प्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)लूट की […]

बम से हमला कर तीन लाेगों को किया जख्मीकटिहार के रक्सी गांव की घटना- महिला सहित तीन अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले – शेष तीन अपराधी भागने में सफल- लूट की घटना की साजिश रच रहे थे अपराधीफोटो नं. 30,31,32 कैप्सन-पकड़े गये बम व हथियार, गिरफ्तार आरोपी युवक.प्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)लूट की बड़ी घटना की साजिश रच रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इस दौरान बम फेंक कर अपराधियों ने तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया. एक महिला सहित दो अपराधी को पकड़ा गया है. इस दौरान तीन अपराधी हथियार का भय दिखाते हुए भागने में सफल रहे. मौके पर से पुलिस ने छह जिंदा बम, एक कट्टा तथा एक कारतूस सहित तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया. मौके से दो पुरुष व एक महिला आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने की थी लूट-पाटकोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा पंचायत में मंगलवार की शाम मो वजीर (दूध व्यवसायी) मधुरा, रक्सी गांव के मवेशी पालकों से दूध लेकर अपने घर दुर्गापुर जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने मो वजीर के साथ लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने तीन हजार नकद सहित मोबाइल लूट लिये. घटना के दौरान मो वजीर ने एक अपराधी की पहचान मो अबेदुल के रूप में की. बुधवार की सुबह मो वजीर अपने सगे संबंधियों के साथ रक्सी गांव पहुंच कर मो अबेदुल की खोजबीन करने लगा तो मो अबेदुल द्वारा ग्रामीणों को बताया कि सभी अपराधी नरेश महतो के घर में हैं, वहीं पर शराब पी रहे हैं. बम फेंक कर ग्रामीणों में फैलायी दहशतसैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नरेश महतो के घर पहुंच कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन नरेश महतो की पत्नी चुल्हिया देवी ने इसका विरोध किया. मौके को देख अपराधी भागने का प्रयास करने लगे. तब तक ग्रामीणों ने दो अपराधी पंकज खरवार व सुबोध राय को दबोच लिया व उसकी पिटाई करने लगे. हो-हल्ला देख अन्य तीन अपराधी ने बम फेंक कर ग्रामीणों को तितर-बितर करना चाहा तथा एक ने कट्टा से फायर किया. बम तो फट गया और गोली मिस फायर हो गया. इस कारण ग्रामीणों ने अपराधी से कट्टा व जिंदा कारतूस छीन लिया. बम की आवाज व तीन ग्रामीण मो परवेज आलम, मो करामत हुसैन व अशरफ अली को घायल देख ग्रामीण दहशत में आ गये और अपराधी भाग निकले. मोटरसाइकिल की डिक्की से कई सामान बरामदघटना की सूचना पाकर मौके पर कोढ़ा थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंच कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं सेमापुर ओपी प्रभारी, बरारी थानाध्यक्ष, कटिहार पुलिस के साथ कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विनोद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अन्य अपराधी भाग निकले. लेकिन नरेश महतो के घर के पास बरामद मोटरसाइकिल के डिक्की से पुलिस ने छह से अधिक देसी बम व अन्य सामान को जब्त कर लिया. मामले को लेकर ग्रामीण उग्र होकर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अवैध रूप से गांव में देशी शराब बनाने वाले तथा अवैध रूप से बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की पकड़ में होगा तथा अवैध शराब निर्माण तथा बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जायेगा. इस संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 214/15 धारा 399, 402, 395, 307, 34 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 एवं 3/4 के तहत मामला दर्ज कर अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें