27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमला बोल कर लोगों को ठगते हैं पीएम मोदी

जुमला बोल कर लोगों को ठगते हैं पीएम माेदीफोटो नं. 9,10 कैप्सन-सभा को संबोधित करते राहुल गांधी व उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, कटिहार/कोढ़ाविधानसभा चुनाव के अंतिम चुनाव प्रचार में सोमवार को पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा. कोढ़ा के मुसापुर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में स्थानीय कांग्रेस […]

जुमला बोल कर लोगों को ठगते हैं पीएम माेदीफोटो नं. 9,10 कैप्सन-सभा को संबोधित करते राहुल गांधी व उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, कटिहार/कोढ़ाविधानसभा चुनाव के अंतिम चुनाव प्रचार में सोमवार को पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा. कोढ़ा के मुसापुर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में राहुल ने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये वादों को लेकर कई सवाल भी दागे. लोगों को आगाह करते कहा कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव में फिर एक बार जुमला के जरिये यहां की जनता को धोखा देने के फिराक में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता डेढ़ साल के मोदी के कामकाज से पूरी तरह समझ गयी है. इसका एहसास पीएम मोदी को भी हो गया है. यही वजह है कि अपनी हार देख मोदी बिहार के लोगों को तरह-तरह के गाली देने लगे हैं. मोदी कांग्रेस-जदयू-राजद की महागंठबंधन से पूरी तरह बौखला गयी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ महागंठबंधन है. जो बिहार का समग्र विकास चाहती है. लोगों के बीच आपसी भाईचारे को कायम रखना चाहती है. दूसरी तरफ आरएसएस के इशारे पर चलने वाले नरेंद्र मोदी हैं. जो तोड़ने में विश्वास रखती है. राहुल ने उपस्थित जनसमूह को भरोसा दिलाया कि महागंठबंधन की सरकार बनने से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का और भी बेहतर विकास होगा. -नरेंद्र मोदी के झांसे में नहीं आने वाली बिहार की जनता : संतोषचुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी व भाजपा बिहार में सांप्रदायिकता के बल पर चुनाव जितना चाहती है. बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के झांसे में आने वाली नहीं है. बिहार की जनता तय कर लिया है कि महागठबंधन को 200 सीट देकर मजबूत सरकार बनायेंगे. इस चुनावी सभा की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने किया. राहुल गांधी के आने से पूर्व इस सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व सांसद नरेश यादव, महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. जबकि मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी व पूर्व मंत्री डॉ सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कोढ़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता कुमार आशिष, कुमार गौरव, प्रो बिनोद कुमार यादव, अल्मतश दीवान सहित कई नेता मौजूद थे. -यह चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई : मीरालोकसभा के पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी से पहले व आजादी के बाद देश को दुनिया भर में प्रतिष्ठा दिलायी है. मेहनतकश किसान, मजदूरों को लेकर कांग्रेस देश को मजबूत किया है. दलितों को संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की है. यह विधानसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ विकास व भाईचारा कायम रखने की लड़ाई है. इसकी लड़ाई बिहार में महागंठबंधन लड़ रही है. जबकि दूसरी लड़ाई आरएसएस व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज को तोड़ने व भाई-भाई से लड़ाने की है. बिहार की जनता को तय करना है, वह किस विचारधारा के साथ रहना चाहते हैं. -देश के निर्माण में नेहरू की भूमिका अहम : आजादपूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश मजहब के नाम से बंट रहा था. तब पंडित नेहरू ने भारत का नाम किसी मजहब के नाम से नहीं रखा बल्कि देश का नाम ऐसा रखा कि यहां सभी धर्म के मानने वालों को पूरा सम्मान मिलता है. सभी धर्म के मानने वालों को यहां समान अवसर प्राप्त है. पंडित नेहरू के काम को राजीव गांधी ने भी आगे बढ़ाया. कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अल्पसंख्यक को लेकर कई योजनाएं शुरू की. 65 लाख बच्चों को वाजिफा दिया गया. लेकिन भाजपा ने खोखले नारे के जरिये देश की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कोढ़ा से पूनम पासवान व पूर्णिया से इंदू सिन्हा सहित सीमांचल के सभी सीटों से महागंठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. -जुमला बोले कर लोगों को गुमराह करने में लगी है भाजपा : अशोककांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कहा कि यह चुनाव का अंतिम दौर है. भाजपा के लोक तरह-तरह का जुमला देकर लोगों को गुमराह करने में जुटी है. इसलिए भाजपा के जुमला से सतर्क रह कर सांप्रदायिक शक्तियों को बिहार से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में महागंठबंधन की लहर चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें