मनिहारी (कटिहार) : कांग्रेस लोकसभा नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे, जम्मू कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने मनिहारी के बीपीएसपी उच्च विद्यालय में चुनावी सभा की. कांग्रेस नेताओं ने महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की. कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा कि भारत में कांग्रेस ने ही विकास किये हैं.
उन्होंने कहा कि अभी के केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव के सभी वादे को भूल गयी. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की स्थिति मजबूत है. यहां महागंठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि देश में विकास थम गया है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी विकास किये हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में इस बार पुन: महागंठबंधन की सरकार बनेगी.
उन्होंने भी कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. मौके पर मछुआ आयोग अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, प्रत्याशी सह विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, खालिक मुबारक, गोपाल कृष्ण यादव, उदित नारायण ओझा, ललन यादव, शिवगोपाल पांडेय, नरेश निषाद, अशोक राय, बलराम पोद्दार, महेश मंडल, अधिवक्ता हसन आदि मौजूद थे.